देहरादून: बागेश्वर उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. बागेश्वर उपचुनाव में कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी रंजीत दास आज भाजपा में शामिल हो गए हैं. रंजीत दास के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा रंजीत दास को अपनी योग्यता पर भरोसा नहीं है. इसलिए उन्होंने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है.
-
डबल इंजन सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं बागेश्वर विधानसभा से प्रत्याशी रहे श्री रंजीत दास जी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
रंजीत जी का भाजपा परिवार में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। pic.twitter.com/xEJevGXTS1
">डबल इंजन सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं बागेश्वर विधानसभा से प्रत्याशी रहे श्री रंजीत दास जी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 12, 2023
रंजीत जी का भाजपा परिवार में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। pic.twitter.com/xEJevGXTS1डबल इंजन सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं बागेश्वर विधानसभा से प्रत्याशी रहे श्री रंजीत दास जी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 12, 2023
रंजीत जी का भाजपा परिवार में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। pic.twitter.com/xEJevGXTS1
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा उन्हें थोड़ी देर पहले ही जानकारी मिली है कि रंजीत दास ने भाजपा ज्वाइन कर ली है. जिसे सुनकर उन्हें अफसोस हुआ है. उनके भाजपा में जाने से कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा बागेश्वर उपचुनाव जीतकर भाजपा से इसका बदला लिया जाएगा. उन्होंने कहा रंजीत दास के पिता को कांग्रेस ने कैबिनेट मंत्री बनाकर उनका रुतबा बढ़ाया था. रंजीत दास को कांग्रेस ने चेयरमैन का चुनाव लड़वाया. इसके साथ ही कांग्रेस ने रंजीत दास को विधायक का चुनाव भी लड़ाया, लेकिन विधानसभा चुनाव में रंजीत दास अपनी जीत दर्ज नहीं करा सके. इसमें कांग्रेस की कोई गलती नहीं थी.
पढ़ें- Bageshwar byelection 2023: बागेश्वर उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, रंजीत दास ने ज्वाइन की BJP
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा बागेश्वर उपचुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने 3 लोगों का पैनल बनाया था. इस पैनल में रंजीत दास का नाम भी शामिल था, लेकिन शायद उनको अपनी योग्यता पर बिल्कुल भरोसा नहीं था, इसलिए वह भाजपा में चले गए. उन्होंने कहा उनके भाजपा में जाने की क्या वजह होगी, इस बारे में वो ही बेहतर बता सकते हैं. उन्होंने कहा अपनी योग्यता पर भरोसा नहीं होने की वजह से रंजीत दास ने भाजपा का दामन थामा है.