देहरादून: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव आगामी 21 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर देहरादून आ रहे हैं. शनिवार को प्रदेश कांग्रेस की तरफ से उनके आगमन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. इस दौरान देवेंद्र यादव यूथ कांग्रेस द्वारा विधानसभा सत्र के पहले दिन बेरोजगारी मुद्दे को लेकर किए जा रहे विधानसभा घेराव में भी शामिल होंगे.
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव के आगमन से पहले पार्टी के महामंत्री नवीन जोशी ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के लिए प्रदेश के उपाध्यक्षों, महामंत्रियों, सचिवों, जिला अध्यक्षों और अनुषांगिक संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों से दूरभाष पर वार्ता की. उन्होंने बताया कि 2022 विधानसभा चुनाव में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनाएगी.
पढ़ेंः जौनपुर ब्लॉक में जूनियर डिवीजन कोर्ट खोलने की मांग, HC रजिस्ट्रार जनरल समेत सीएम को लिखा पत्र
इसी परिपेक्ष में आगामी 21 और 22 तारीख को बैठक करके 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए विस्तृत परिचर्चा की जाएगी. प्रदेश कांग्रेस के मुताबिक देवेंद्र यादव के दौरे को देखते हुए कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों से विगत समय में पार्टी के लिए किए गए कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट लाने का आग्रह किया गया है.