ETV Bharat / state

बेरोजगारों के लिए कांग्रेस ने जारी किया मिस्ड कॉल नंबर, देगी बेरोजगारी भत्ता - देवेंद्र यादव ने किया मोदी सरकार पर प्रहार

पीएम मोदी के जन्मदिवस पर कांग्रेस राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मना कर मोदी सरकार का विरोध कर रही है. वहीं, देहरादून में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने यूथ कांग्रेस की ओर से शुरू किए गए 'रोजगार दो, युवाओं को न्याय दो' महाभियान के तहत एक टोल फ्री नंबर जारी किया है. देवेंद्र यादव ने घोषणा की कि ऐसे युवाओं को कांग्रेस पार्टी रोजगार मिलने तक न्याय योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता देगी.

congress state-in-charge devendra yadav
पीएम मोदी के जन्मदिन पर देवेंद्र यादव का किया प्रहार
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 4:35 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 4:47 PM IST

देहरादून: भाजपा आज देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन का जश्न मना रही है. वहीं, कांग्रेस राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मना कर मोदी सरकार का विरोध कर रही है. इसी के तहत पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने यूथ कांग्रेस की ओर से शुरू किए गए 'रोजगार दो, युवाओं को न्याय दो' महाभियान के तहत एक टोल फ्री नंबर 76690 40884 जारी किया है.

इस टोल फ्री नंबर के माध्यम से कांग्रेस बेरोजगारी के आंकड़े एकत्रित करेगी. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा जब से देश में मोदी सरकार आई है, तब से बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है. इसके बावजूद केंद्र सरकार जनता की परेशानियों को कम करने के बजाय लगातार बढ़ा रही है.

पीएम मोदी के जन्मदिन पर देवेंद्र यादव का किया प्रहार

उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पूर्व भाजपा ने हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन युवा आज भी रोजगार की आस लगाए बैठा है. 'रोजगार दो, युवाओं को न्याय दो' महाभियान की जानकारी देते हुए कहा यह कार्यक्रम आने वाले 100 दिनों के लिए लॉन्च किया गया है.

ये भी पढ़ें: कर्नल कोठियाल का BJP-कांग्रेस पर वार, पौड़ी के ग्रामीणों से मांगे वोट

देवेंद्र यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत दिए गए टोल फ्री नंबर में सभी बेरोजगार साथी कॉल करके अपना रजिस्ट्रेशन कराएंगे. कांग्रेस पार्टी इसका संज्ञान लेकर बेरोजगारों के रिकॉर्ड एकत्रित करेगी और जब कांग्रेस 2022 में सत्ता में आएगी तो युवाओं को स्वरोजगार और सरकारी नौकरी देने की दिशा में पूरी मजबूती के साथ काम करेगी.

देवेंद्र यादव ने घोषणा की कि ऐसे युवाओं को कांग्रेस पार्टी रोजगार मिलने तक न्याय योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता देगी. 100 दिन तक चलने वाले इस अभियान के तहत युवाओं से हस्ताक्षर लिए जाएंगे और उनके साथ गोष्ठियां आयोजित की जाएंगी. साथ ही यह जानने की कोशिश की जाएगी कि आने वाले समय में कांग्रेस से उनकी और क्या अपेक्षाएं हैं.

देहरादून: भाजपा आज देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन का जश्न मना रही है. वहीं, कांग्रेस राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मना कर मोदी सरकार का विरोध कर रही है. इसी के तहत पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने यूथ कांग्रेस की ओर से शुरू किए गए 'रोजगार दो, युवाओं को न्याय दो' महाभियान के तहत एक टोल फ्री नंबर 76690 40884 जारी किया है.

इस टोल फ्री नंबर के माध्यम से कांग्रेस बेरोजगारी के आंकड़े एकत्रित करेगी. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा जब से देश में मोदी सरकार आई है, तब से बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है. इसके बावजूद केंद्र सरकार जनता की परेशानियों को कम करने के बजाय लगातार बढ़ा रही है.

पीएम मोदी के जन्मदिन पर देवेंद्र यादव का किया प्रहार

उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पूर्व भाजपा ने हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन युवा आज भी रोजगार की आस लगाए बैठा है. 'रोजगार दो, युवाओं को न्याय दो' महाभियान की जानकारी देते हुए कहा यह कार्यक्रम आने वाले 100 दिनों के लिए लॉन्च किया गया है.

ये भी पढ़ें: कर्नल कोठियाल का BJP-कांग्रेस पर वार, पौड़ी के ग्रामीणों से मांगे वोट

देवेंद्र यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत दिए गए टोल फ्री नंबर में सभी बेरोजगार साथी कॉल करके अपना रजिस्ट्रेशन कराएंगे. कांग्रेस पार्टी इसका संज्ञान लेकर बेरोजगारों के रिकॉर्ड एकत्रित करेगी और जब कांग्रेस 2022 में सत्ता में आएगी तो युवाओं को स्वरोजगार और सरकारी नौकरी देने की दिशा में पूरी मजबूती के साथ काम करेगी.

देवेंद्र यादव ने घोषणा की कि ऐसे युवाओं को कांग्रेस पार्टी रोजगार मिलने तक न्याय योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता देगी. 100 दिन तक चलने वाले इस अभियान के तहत युवाओं से हस्ताक्षर लिए जाएंगे और उनके साथ गोष्ठियां आयोजित की जाएंगी. साथ ही यह जानने की कोशिश की जाएगी कि आने वाले समय में कांग्रेस से उनकी और क्या अपेक्षाएं हैं.

Last Updated : Sep 17, 2021, 4:47 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.