ETV Bharat / state

कांग्रेस ने कृषि कानून के विरोध में शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

उत्तराखंड में आज यानी 2 अक्टूबर से प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विधिवत रूप से एआईसीसी के आह्वान पर कृषि कानून के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कर दी है.

congress
कांग्रेस
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 1:59 PM IST

Updated : Oct 2, 2020, 2:26 PM IST

देहरादून: आज से प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विधिवत रूप से एआईसीसी के आह्वान पर कृषि कानून के खिलाफ उत्तराखंड में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कर दी है.

कांग्रेस ने कृषि कानून के विरोध में शुरू किया हस्ताक्षर अभियान.

आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर किया. उसके बाद प्रीतम सिंह ने कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए इनके खिलाफ हस्ताक्षर अभियान के परिचय पत्र पर हस्ताक्षर किए. मुजफ्फरनगर कांड की बरसी पर राज्य आंदोलनकारियों को नमन करने प्रीतम सिंह रामपुर तिराहा के लिए भी रवाना हो गए.

सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कांग्रेस जनों से किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ अधिक से अधिक लोगों के हस्ताक्षर करवाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की किसान विरोधी मानसिकता का इन काले कानूनों से पर्दाफाश पूरे देश के सामने हो गया है. उन्होंने कहा कि आज देश के 65 करोड़ किसान सरकार के द्वारा बनाए गए इन कानूनों के खिलाफ हैं. देशभर में इसका विरोध हो रहा है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत के साथ किसानों के साथ खड़ी है.

पढ़ें: मसूरी से जुड़ी हैं गांधी जी की कई यादें, आजादी के लिए बनाते थे रणनीति

कांग्रेस पार्टी का कहना है कि यह अच्छा संयोग है कि देश में जय जवान-जय किसान का नारा देने वाले नेता पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कांग्रेस हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इस दौरान गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार पर निशाना साधने से नहीं चूकी. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि एक तरफ सारा देश आज अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प ले रहा है तो दूसरी ओर भाजपा सरकार के शासनकाल में चारों तरफ हिंसा का वातावरण बना हुआ है.

देहरादून: आज से प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विधिवत रूप से एआईसीसी के आह्वान पर कृषि कानून के खिलाफ उत्तराखंड में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कर दी है.

कांग्रेस ने कृषि कानून के विरोध में शुरू किया हस्ताक्षर अभियान.

आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर किया. उसके बाद प्रीतम सिंह ने कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए इनके खिलाफ हस्ताक्षर अभियान के परिचय पत्र पर हस्ताक्षर किए. मुजफ्फरनगर कांड की बरसी पर राज्य आंदोलनकारियों को नमन करने प्रीतम सिंह रामपुर तिराहा के लिए भी रवाना हो गए.

सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कांग्रेस जनों से किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ अधिक से अधिक लोगों के हस्ताक्षर करवाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की किसान विरोधी मानसिकता का इन काले कानूनों से पर्दाफाश पूरे देश के सामने हो गया है. उन्होंने कहा कि आज देश के 65 करोड़ किसान सरकार के द्वारा बनाए गए इन कानूनों के खिलाफ हैं. देशभर में इसका विरोध हो रहा है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत के साथ किसानों के साथ खड़ी है.

पढ़ें: मसूरी से जुड़ी हैं गांधी जी की कई यादें, आजादी के लिए बनाते थे रणनीति

कांग्रेस पार्टी का कहना है कि यह अच्छा संयोग है कि देश में जय जवान-जय किसान का नारा देने वाले नेता पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कांग्रेस हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इस दौरान गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार पर निशाना साधने से नहीं चूकी. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि एक तरफ सारा देश आज अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प ले रहा है तो दूसरी ओर भाजपा सरकार के शासनकाल में चारों तरफ हिंसा का वातावरण बना हुआ है.

Last Updated : Oct 2, 2020, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.