देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के स्लोगन 'किया है, करती है और सिर्फ भाजपा करेगी' को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि भाजपा ने बिजली महंगी की है, करती है, लेकिन अब आगे नहीं होने देंगे. बीजेपी ने पानी की समस्या बढ़ाने का काम किया है, करती है, लेकिन अब आगे और नहीं करने देंगे.
इसके अलावा गौरव वल्लभ ने बीजेपी को पलायन के मुद्दे पर भी घेरा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड के लोगों को पलायन के लिए मजबूर किया है, करती है, लेकिन अब और आगे नहीं करने देंगे. गौरतलब है कि उत्तराखंड में मतदान के लिए अब मात्र 5 दिन और बाकी है. ऐसे में प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस हर मोर्चे पर एक दूसरे को घेरने में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: पौड़ी विधायक मुकेश कोली चुनाव प्रचार से गायब, कांग्रेस ने बनाया मुद्दा
वहीं, गौरव वल्लभ ने भाजपा के चुनावी नारे को ही बदल दिया है. दरअसल, उत्तराखंड में 'भाजपा ने किया है, करती है और सिर्फ भाजपा करेगी' के नारे के साथ चुनावी कैंपेन कर रही है. वहीं, भाजपा के इस नारे पर कांग्रेस ने उल्टी राइमिंग करते हुए भाजपा को ही लपेट दिया है.