खटीमा: कृषि कानून को लेकर विपक्षी पार्टियां देश भर में प्रदर्शन कर रही हैं और केंद्र सरकार के इस बिल को किसानों के खिलाफ बता रही है. इसी को लेकर अब कांग्रेस ने केंद्र सरकार के इस बिल के विरोध में हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया है. इसी के तहत उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंडी परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाया.
बता दें कि, सितारगंज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के लाए गए तीनों अध्यादेशों के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया. इस अभियान के तहत किसानों से इस बिल के विरोध में हस्ताक्षर कराए गए. इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता नवतेज पाल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने देश के किसानों को नुकसान पहुंचाने के लिए ये तीन काले कानून पास किये हैं. उन्हीं के विरोध में कांग्रेस देशभर में हस्ताक्षर अभियान चला रही है.
ये भी पढ़ें: कॉर्बेट पार्क में बाघिन और शावकों वाले क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही पर लगी रोक
उन्होंने बताया कि सितारगंज से कांग्रेस लगभग पांच हजार किसानों के हस्ताक्षर कराकर राष्ट्रपति को भेजेगी. जिसके माध्यम से कांग्रेस राष्ट्रपति से किसानों के लिए जारी इस काले कानून को वापस लेने की मांग करेगी.