ETV Bharat / state

हरक सिंह रावत की नाराजगी को भुनाने में लगा विपक्ष, कहा- सरकार पर हावी है ब्यूरोक्रेसी - उत्तराखंड के जंगलों में आग

वन मंत्री हरक सिंह रावत की नाराजगी को कांग्रेस भुनाने का काम कर रही है. कांग्रेस ने कहा कि सरकार पर ब्यूरोक्रेसी हावी है. वन विभाग के अधिकारी मंत्री की इजाजत के बिना विदेश दौरे पर चले गये हैं.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : May 16, 2019, 7:24 PM IST

Updated : May 16, 2019, 7:42 PM IST

देहरादून: वन महकमे में मंत्री हरक सिंह रावत और अधिकारियों के बीच चल रही तनातनी के बाद को कांग्रेस ने भुनाना शुरू कर दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि जब से इस सरकार का गठन हुआ है, तब से पार्टी में अंदरखाने कलह जारी है. तो वहीं नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा है बिना अनुमति लिए विदेश दौरे पर जाने वाले अधिकारियों के मामले वन मंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

पढ़ें- खेत में लगी आग पहुंची झोपड़ियों तक, 7 घर जलकर खाक

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहना है कि सूबे के जंगल धधक रहे हैं, ऐसे समय में मुख्यमंत्री द्वारा विभाग के आलाधिकारियों को वन मंत्री की इजाजत के बिना विदेश भेजा जा रहा है, जो कि गंभीर विषय है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहना है कि अधिकारी ही सरकार को संचालित करने का काम कर रहे हैं, कहीं प्रतीत नहीं होता है कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज भी है.

प्रीतम ने त्रिवेंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार को तो न्यायपालिका चला रही है और जो कसर बच जाती है, उसमें प्रदेश के अधिकारी हावी हो जाते हैं. ऐसी परिस्थितियों में कभी विधायकों का दर्द छलकने लगता है तो सभी मंत्रियों का, लेकिन सीएम को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है कि हरक सिंह रावत सरकार में सबसे काबिल मंत्री है, लेकिन जिस तरह मंत्री के बिना अनुमति के अधिकारियों को विदेश जाने के लिए एनओसी दी गई है. इससे सरकार और मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इंदिरा हरदेश ने इस पूरे मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.

दरअसल, वन विभाग के आलाधिकारी वन मंत्री हरक सिंह रावत की इजाजत के बिना विदेश यात्रा पर चले गए हैं, इस पर हरक सिंह रावत ने वन अधिकारियों पर विकास कार्यों में रोड़ा अटकाने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि लालढांग-चिल्लरखाल मार्ग पर अगर रोक लगी तो वो धरने पर बैठ जाएंगे. जिस पर कांग्रेस ने हरक सिंह रावत की नाराजगी को भुनाते हुए त्रिवेंद्र सरकार पर करारा प्रहार किया है.

देहरादून: वन महकमे में मंत्री हरक सिंह रावत और अधिकारियों के बीच चल रही तनातनी के बाद को कांग्रेस ने भुनाना शुरू कर दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि जब से इस सरकार का गठन हुआ है, तब से पार्टी में अंदरखाने कलह जारी है. तो वहीं नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा है बिना अनुमति लिए विदेश दौरे पर जाने वाले अधिकारियों के मामले वन मंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

पढ़ें- खेत में लगी आग पहुंची झोपड़ियों तक, 7 घर जलकर खाक

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहना है कि सूबे के जंगल धधक रहे हैं, ऐसे समय में मुख्यमंत्री द्वारा विभाग के आलाधिकारियों को वन मंत्री की इजाजत के बिना विदेश भेजा जा रहा है, जो कि गंभीर विषय है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहना है कि अधिकारी ही सरकार को संचालित करने का काम कर रहे हैं, कहीं प्रतीत नहीं होता है कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज भी है.

प्रीतम ने त्रिवेंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार को तो न्यायपालिका चला रही है और जो कसर बच जाती है, उसमें प्रदेश के अधिकारी हावी हो जाते हैं. ऐसी परिस्थितियों में कभी विधायकों का दर्द छलकने लगता है तो सभी मंत्रियों का, लेकिन सीएम को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है कि हरक सिंह रावत सरकार में सबसे काबिल मंत्री है, लेकिन जिस तरह मंत्री के बिना अनुमति के अधिकारियों को विदेश जाने के लिए एनओसी दी गई है. इससे सरकार और मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इंदिरा हरदेश ने इस पूरे मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.

दरअसल, वन विभाग के आलाधिकारी वन मंत्री हरक सिंह रावत की इजाजत के बिना विदेश यात्रा पर चले गए हैं, इस पर हरक सिंह रावत ने वन अधिकारियों पर विकास कार्यों में रोड़ा अटकाने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि लालढांग-चिल्लरखाल मार्ग पर अगर रोक लगी तो वो धरने पर बैठ जाएंगे. जिस पर कांग्रेस ने हरक सिंह रावत की नाराजगी को भुनाते हुए त्रिवेंद्र सरकार पर करारा प्रहार किया है.

Intro: स्लग-वन मंत्री की अनुमति के बिना अधिकारियों का विदेश दौरे पर जाना है मंत्री का अपमान: इंदिरा

रिपोर्टर -भावनाथ पंडित /हल्द्वानी
एंकर- वन मंत्री हरक सिंह रावत के बिना अनुमति लिए विदेश दौरे पर जाने वाले अधिकारियों के मामले में हरक सिंह रावत की कड़ी नाराजगी और अपने मंत्री पद से इस्तीफा देने की धमकी पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने खुलकर हरक सिंह रावत का समर्थन में आई है।


Body:नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हिरदेश का कहना है कि प्रदेश के जंगलों में इन दिनों आग लगी हुई है। वन संपदा खाक हो रही है और ऐसे में वन विभाग के अधिकारी बिना विभागीय मंत्री से अनुमति लिए विदेश दौरे पर है जो पूरी तरह से गलत है और ये मंत्री को अपमानित करने जैसा है । इंदिरा का कहना है कि हरक सिंह रावत सरकार में सबसे काबिल मंत्री है लेकिन जिस तरह मंत्री के बिना अनुमति के अधिकारियों को विदेश जाने के लिए एनओसी दी गई है इससे सरकार और मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इंदिरा हरदेश ने इस पूरे मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की बात की है। उनका कहना है कि उन सभी लोगों को पर करवाई होनी चाहिए जो मंत्री के उपेक्षा का वातावरण तैयार किया । मंत्री को बेइज्जत कर कोई भी सरकार नहीं चलती है।
इंदिरा ने कहा कि हरक सिंह रावत उनके सरकार में भी मंत्री थे लेकिन इस तरह का काम नहीं किया गया।

बाइट -इंदिरा हृदयेश नेता प्रतिपक्ष


Conclusion:गौरतलब है कि प्रदेश की कई वनाअधिकारी इन दिनों इंग्लैंड और पोलैंड के दौरे पर हैं जिसके बाद वन मंत्री की नाराजगी सामने आई।
Last Updated : May 16, 2019, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.