देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election) के 10 मार्च को आए परिणाम में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. पांच राज्यों में हुए विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस एक भी राज्य जीत नहीं सकी.
उत्तराखंड में हुई हार को लेकर कांग्रेस आत्ममंथन के मूड में है. हार की समीक्षा करने को लेकर 21 मार्च को देहरादून एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पार्टी के प्रभारी देवेंद्र यादव और पार्टी नेता अविनाश पांडे राज्य की स्थिति का आकलन करने के लिए नियुक्त पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
पढ़ें: उत्तराखंड कांग्रेस में होगा संगठनात्मक बदलाव, सोनिया गांधी ने अविनाश पांडे को सौंपी जिम्मेदारी
उत्तराखंड में बुरी तरह हारी कांग्रेस: बता दें कि उत्तराखंड में विधान सभा की 70 सीटों में से कांग्रेस को सिर्फ 19 सीट ही मिल पाईं तो वहीं बीजेपी ने 47 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार का मार्ग प्रशस्त किया है. वहीं अन्य के खाते में 4 सीटें गई हैं. उत्तराखंड की बुरी हार पर पूर्व सीएम और वर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष हरीश रावत सीधे निशाने पर आ गए और उन पर पद और पार्टी टिकट बेचने के गंभीर आरोप लग गए.