ETV Bharat / state

अमर जवान ज्योति के विलय को लेकर कांग्रेस मुखर, कहा- शहीदों का सम्मान नहीं करती बीजेपी - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti burning since last 50 years ) का शुक्रवार को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जल रही लौ में विलय को लेकर कांग्रेस मुखर हो गई है. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी शहीदों का सम्मान नहीं करती है.

Congress protested against extinguishing Amar Jawan Jyoti
अमर जवान ज्योति बुझाने को लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 3:20 PM IST

देहरादून: राष्ट्रीय राजधानी में इंडिया गेट (India Gate in the national capital ) पर पिछले 50 साल से जल रही अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti burning since last 50 years ) का शुक्रवार को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जल रही लौ में विलय कर दिया (To Be Merged With National War Memorial Flame At India Gate) जाएगा. इसको लेकर देशभर में मचे बवाल पर उत्तराखंड में कांग्रेस ने अपना विरोध दर्ज कराया है.

इस कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ (congress spokesperson gourav vallabh) ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह सैनिक और पूर्व सैनिकों के सम्मान से जुड़ा है. उन्होंने सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम को निराशाजनक बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी शहीद सैनिकों का सम्मान नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ें - अब नेशनल वॉर मेमोरियल पर जलेगी 'अमर जवान ज्योति'

वल्लभ ने कहा कि सरकार के इस कदम से सैनिक और पूर्व सैनिक निराश हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सैनिकों ने देश के लिए शहादत दी है, अमर जवान ज्योति को हटाकर उन सभी शहीदों का भारत सरकार अपमान कर रही है.

देहरादून: राष्ट्रीय राजधानी में इंडिया गेट (India Gate in the national capital ) पर पिछले 50 साल से जल रही अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti burning since last 50 years ) का शुक्रवार को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जल रही लौ में विलय कर दिया (To Be Merged With National War Memorial Flame At India Gate) जाएगा. इसको लेकर देशभर में मचे बवाल पर उत्तराखंड में कांग्रेस ने अपना विरोध दर्ज कराया है.

इस कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ (congress spokesperson gourav vallabh) ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह सैनिक और पूर्व सैनिकों के सम्मान से जुड़ा है. उन्होंने सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम को निराशाजनक बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी शहीद सैनिकों का सम्मान नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ें - अब नेशनल वॉर मेमोरियल पर जलेगी 'अमर जवान ज्योति'

वल्लभ ने कहा कि सरकार के इस कदम से सैनिक और पूर्व सैनिक निराश हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सैनिकों ने देश के लिए शहादत दी है, अमर जवान ज्योति को हटाकर उन सभी शहीदों का भारत सरकार अपमान कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.