ETV Bharat / state

कांग्रेस आज करेगी राजभवन घेराव, इंटक की ट्रेड यूनियनों का भी मिला साथ

नए कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस आज राजभवन घेराव करने जा रही है. इस प्रदर्शन का इंटक से जुड़ी विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने भी समर्थन करते हुए घेराव में शामिल होने का निर्णय लिया है.

dehradun
कांग्रेस का राजभवन घेराव
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 1:35 PM IST

Updated : Jan 15, 2021, 7:54 AM IST

देहरादून: कांग्रेस आज राजभवन का घेराव करेगी, घेराव में इंटक से जुड़े संगठन भी शामिल होंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इंटक के प्रदेश अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में विभिन्न ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारियों ने बैठक की.

कांग्रेस का राजभवन घेराव.

इंटक (इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस) के अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति पर मंथन किया. इस दौरान हीरा सिंह बिष्ट ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलनरत हैं, लेकिन केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस लेने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि मोदी सरकार द्वारा विगत वर्ष श्रमिक कानूनों में बेतहाशा किए गए संशोधनों के कारण श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा का आवरण समाप्त किया गया है.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया लोहड़ी का पर्व, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने दी बधाई

हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि वो देश में व्याप्त भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी समेत पुरानी पेंशन की समस्या से जूझ रहे कर्मचारियों की समस्याओं को उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने रक्षा संस्थानों को निजी हाथों में देने की प्रक्रिया के तहत संस्थानों का निगमीकरण कर दिया है. इसकी सभी ट्रेड यूनियनों ने घोर निंदा की है.

ये भी पढ़ें: देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र ने विकास कार्यों के लिए जारी किया बजट

इस दौरान इंटक के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि राजभवन कूच में इंटक से जुड़ी सभी ट्रेड यूनियनों से शामिल होने का आह्वान किया गया है. इसके बाद आगामी 18 तारीख को किसानों के समर्थन और श्रमिक कानूनों के विरोध में देहरादून के गांधी पार्क से घंटाघर तक कैंडल मार्च निकाला जाएगा. प्रदर्शन में देहरादून के सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों से शामिल होने की अपील की है.

देहरादून: कांग्रेस आज राजभवन का घेराव करेगी, घेराव में इंटक से जुड़े संगठन भी शामिल होंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इंटक के प्रदेश अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में विभिन्न ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारियों ने बैठक की.

कांग्रेस का राजभवन घेराव.

इंटक (इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस) के अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति पर मंथन किया. इस दौरान हीरा सिंह बिष्ट ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलनरत हैं, लेकिन केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस लेने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि मोदी सरकार द्वारा विगत वर्ष श्रमिक कानूनों में बेतहाशा किए गए संशोधनों के कारण श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा का आवरण समाप्त किया गया है.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया लोहड़ी का पर्व, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने दी बधाई

हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि वो देश में व्याप्त भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी समेत पुरानी पेंशन की समस्या से जूझ रहे कर्मचारियों की समस्याओं को उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने रक्षा संस्थानों को निजी हाथों में देने की प्रक्रिया के तहत संस्थानों का निगमीकरण कर दिया है. इसकी सभी ट्रेड यूनियनों ने घोर निंदा की है.

ये भी पढ़ें: देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र ने विकास कार्यों के लिए जारी किया बजट

इस दौरान इंटक के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि राजभवन कूच में इंटक से जुड़ी सभी ट्रेड यूनियनों से शामिल होने का आह्वान किया गया है. इसके बाद आगामी 18 तारीख को किसानों के समर्थन और श्रमिक कानूनों के विरोध में देहरादून के गांधी पार्क से घंटाघर तक कैंडल मार्च निकाला जाएगा. प्रदर्शन में देहरादून के सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों से शामिल होने की अपील की है.

Last Updated : Jan 15, 2021, 7:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.