देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने कैबिनेट बैठक में राजस्व बढ़ाने के लिए शराब की रेट में कमी करने का फैसला लिया था. जिसको लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. आज देहरादून में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रेमनगर चौक पर भाजपा सरकार का पुतला फूंका. साथ ही कांग्रेस ने सरकार पर शराब की बिक्री को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया.
जसविंदर सिंह गोगी ने कहा राजस्व कुप्रबंधन को छुपाने के लिए सरकार जनविरोधी फैसले लेने में लगी हुई है. प्रदेश की जनता बढ़ती महंगाई से त्रस्त है. खाद्य सामग्री, डीजल-पेट्रोल और गैस के दामों में बढ़ोतरी से लोग परेशान हैं, लेकिन राज्य सरकार शराब सस्ती करके बिक्री को बढ़ाने का प्रयास कर रही है. ताकि, 4000 करोड़ का राजस्व सरकार को प्राप्त हो सके.
जसविंदर ने इस बात पर हैरानी जताई कि 1 अप्रैल से शराब करीब ₹150 से ₹200 सस्ती की जा रही है. उसी दिन से राज्य में पानी के दाम भी बढ़ाए जा रहे हैं. उन्होंने सरकार को जनविरोधी बताते हुए कहा देवभूमि की पहचान देश में 70 और 80 के दशक में शुरू हुए 'नशा नहीं, रोजगार दो' आंदोलन से रही है, जिसमें माताओं और बहनों ने युवाओं के हितों में व्यापक मद्य निषेध का आंदोलन चलाया था, लेकिन इसके ठीक उलट धामी सरकार की नीति रोजगार नहीं नशा दो की है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड किसान मोर्चा का हल्लाबोल, सांसद निशंक पर साधा निशाना
जसविंदर सिंह गोगी ने कहा सरकार अब नई शराब बिक्री प्रोत्साहन नीति लेकर आई है. ताकि युवा और जनता नशे की ओर उन्मुख हो सके. 1 अप्रैल से शराब के दाम घटाए जाने से नाराज कांग्रेसजनों ने कहा वह सरकार के इस निर्णय का लगातार विरोध करती रहेगी. ऐसे समय में देश और प्रदेश की जनता नवरात्रि के पावन पर्व को मना रही है, उस वक्त ऐसी नीति लागू करना भाजपा के आडंबरपूर्ण चरित्र को दर्शाता है.
वहीं, मसूरी में महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मसूरी कांग्रेस शहर अध्यक्ष अमित गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर एकत्रित हुए और केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार का पुतला दहन किया.