देहरादून: राजधानी देहरादून के पॉश इलाके में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के दिन 9 नवंबर को ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती का अभीतक खुलासा नहीं होने पर कांग्रेस ने सरकार और पुलिस के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. कांग्रेस ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाते हुए गांधी पार्क में प्रदर्शन किया.
इस दौरान कांग्रेस के देहरादून में महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर गोगी ने नेतृत्व में कांग्रेसियों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही कांग्रेसियों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा. कांग्रेस के देहरादून महानगर अध्यक्ष गोगी का कहना है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है. देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में आपराधिक वारदातें बढ़ती जा रही हैं.
पढ़ें-देहरादून ज्वैलरी शॉप डकैती: कार के अंदर बनाया गया था सीक्रेट बॉक्स, वारदात की तारीख पहले से थी तय, पढ़ें पूरी खबर
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बलात्कार, लूट, डकैती और चोरी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन पुलिस इन घटनाओं पर अंकुश लगाने की बजाय बेरोजगारों पर लाठियां भांज रही है. हाल ही में 9 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जब देहरादून आई हुई थीं, उसी दिन ज्वैलरी शोरूम में डकैतों ने घटना को अंजाम दे दिया, लेकिन अब तक पुलिस इस घटना का खुलासा नहीं कर पाई है. उन्होंने कहा कि इस घटना ने पूरे उत्तराखंड को शर्मसार कर दिया है.
कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल का कहना है कि पूरे देश में उत्तराखंड ऐसा राज्य है, जहां पर अपराध के मामले बहुत कम हैं, जबकि कांग्रेस के कार्यकाल में कानून व्यवस्था का बुरा हाल था. ऐसे में कांग्रेस को प्रदर्शन करने की जगह प्रायश्चित करना चाहिए.