देहरादून: जौनसार बावर के 38 गांवों को एमडीडीए में शामिल किए जाने का ग्रामीण और कांग्रेस विरोध कर रही है. इसी क्रम में मंगलवार को सैकड़ों लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में साहिया बाजार में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार का पुतला दहन भी किया.
बता दें कि जौनसार बाबर के कालसी, चकराता और ट्यूनी तहसीलों के 38 गांवों को प्रदेश सरकार द्वारा एमडीडीए में शामिल करने को लेकर नगर में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी के चलते मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में साहिया बाजार में मंडी गेट से लेकर साहिया गेट तक नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे. साथ ही मंडी गेट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका.
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बताया कि राज्य सरकार उत्तराखंड राज्य में प्राधिकरण स्थापित करने का काम कर रही है. पूरे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में एमडीडीए को लेकर आक्रोश है. जगह-जगह धरना प्रदर्शन चल रहा है. साथ ही बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान भी इस मुद्दे को उठाया गया था. लेकिन सरकार द्वारा एक काला कानून लाद दिया गया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के 38 गांव को एमडीडीए में मिलाने से लोगों में काफी आक्रोश है. जिसके चलते आज साहिया बाजार में सरकार के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़े: अनुच्छेद 370: धर्म गुरुओं का बयान, अब कश्मीर को लेकर आएंगे अच्छे परिणाम
साथ ही कहा कि पंचायत विधायक में जिस तरीके से सरकार द्वारा कानून लागू किया गया है. लोगों में इसके प्रति भी काफी आक्रोश है. साथ ही कहा कि सरकार सत्ता के मद में मदमस्त है और बिना सोचे समझे कानून लागू कर दिया है.