मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आज कांग्रेस ने हल्ला बोला. कांग्रेस के शहर अध्यक्ष गौरव अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सेंटमैरी अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सेंटमैरी अस्पताल को दोबारा खोले जाने और शहर की बिगड़ती स्वास्थ सुविधाओं को ठीक करने की मींग की. इस, दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार और क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि मसूरी सेंटमैरी अस्पताल के हालात को देखते हुए इसे बंद कर दिया गया था, जबकि सरकार द्वारा उसका जीर्णोद्धार नहीं किया. उन्होंने कहा षड्यंत्र के तहत इस अस्पताल को बंद किया गया है. मसूरी सेंटमैरी अस्पताल मसूरी के बीचोंबीच है. जिसके कारण स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी इससे लाभ मिलता है. मगर इसके बंद होने से शहर की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं. जिसके कारण कांग्रेस ने इसके लिए मोर्चा खोला है.
पढ़ें- कोरोना के खिलाफ मोदी के जनआंदोलन पर बोले शेखावत- बचाव ही उपाय
प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा मुख्यमंत्री खुद स्वास्थ्य मंत्रालय देख रहे हैं, ऐसे में पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य का हाल बेहाल है. मसूरी एक विश्वविख्यात पर्यटन स्थल है. जहां पर देश-विदेश से पर्यटक आते हैं. परंतु मसूरी में स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि अगर सेंटमैरी अस्पताल को जल्द नहीं खोला गया तो मसूरी कांग्रेस कमेटी विधायक गणेश जोशी का घेराव करेगी.