देहरादून: कोरोना महामारी के बीच आसमान छूती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला है. देश के साथ साथ पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही केंद्र सरकार से बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को वापस लेने और महंगाई पर लगाम लगाने की मांग की.
देहरादून में कांग्रेसियों का हल्ला बोल
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में देहरादून विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस जनों ने अनूठा प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी शामिल हुए. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह कांग्रेस, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने जीप को रस्सियों के सहारे खींच कर केंद्र सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट किया.
महंगाई से जनता बेहाल: प्रीतम सिंह
प्रीतम सिंह ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों में जिस तरह से वृद्धि हो रही है, उससे आम जनता का जीना दूभर हो गया है. केंद्र सरकार सीधे-सीधे जनता की जेब में डाका डाल रही है. बीते 5 महीनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को 43 बार बढ़ाया गया, जिस कारण आज पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार और डीजल की कीमत 90 रुपए के पार हो चुकी है. मोदी सरकार ने सरसों तेल और रिफाइंड के दामों में भी बढ़ोत्तरी की है. देश की जनता कोविड संक्रमण से लड़ रही है. वहीं, मोदी सरकार उल्टा जनता पर आर्थिक बोझ डाल रही है.
![Uttarkashi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-deh-01-mussoorie-congress-vis-uk10025_11062021133358_1106f_1623398638_861.jpg)
विकासनगर में सांकेतिक धरना
लगातार आसमान छू रही डीजल-पेट्रोल की कीमतों को लेकर कांग्रेस ने आज विकासनगर स्थित पेट्रोल पंप के सामने धरना-प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत केंद्र सरकार से वापस लेने की मांग की. शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शम्मी प्रकाश के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने विकासनगर मुख्य बाजार पेट्रोल पंप पर एकत्रित होकर सांकेतिक धरना दिया.
![Mussoorie](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-deh-01-mussoorie-congress-vis-uk10025_11062021133358_1106f_1623398638_205.jpg)
हरिद्वार में भी प्रदर्शन
धर्मनगरी हरिद्वार में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के पास पहुंचकर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसी महिला कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार आम जनता का लगातार उत्पीड़न कर रही है. इतना ही नहीं सरकार लगातार पेट्रोल और डीजल के साथ रोजमर्रा के सामानों की कीमतों में वृद्धि कर रही है. जिससे आम आदमी का जीना दूभर हो गया है.
![Haridwar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-deh-congress-picketing-rising-price-of-petrol-and-diesel-vis-uk10027_11062021114132_1106f_1623391892_45.jpg)
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- प्रदेश सरकार ने बेरोजगारों को ठगा
मसूरी में भी विरोध के सुर
मसूरी शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर किक्रेंग स्थित पेट्रोल पंप पर भाजपा की केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. कांग्रेस कार्यकर्ता शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल के नेतृत्व में पेट्रोल पंप पर एकत्रित हुए. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मसूरी कांग्रेस के पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल और महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसवीर कौर ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों ने देश के गरीब और आमजन की कमर तोड़ कर रख दी है. देश का हर नागरिक बीजेपी की गलत नीतियों के कारण परेशान है.
उत्तरकाशी में नारेबाजी
उत्तरकाशी में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश में बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के पास पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने आम जनता के साथ खिलवाड़ किया है.
लक्सर में कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन
लक्सर के रायसी रोड पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई, डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. लक्सर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेश राणा की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया. कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि मोदी सरकार राज्य की जनता का खून चूस रही है. इनके राज्य में महंगाई अपने चरम को भी पार कर गयी है.