देहरादून: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को कांग्रेस ने श्रद्धांजलि दी. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मुख्यालय से घंटाघर तक कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय से घंटाघर तक कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए. कांग्रेस पार्टी ने नक्सली हमले को कायरता पूर्ण रवैया बताते हुए घोर निंदा की. लालचंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस वीर सपूतों की शहादत को नमन करती है. देश में आतंकवाद का सफाया करने के लिए सरकार द्वारा लिए जाने वाले किसी भी निर्णायक फैसले का समर्थन करती है.
ये भी पढ़ें: वनाग्नि पर बोले वन मंत्री, प्रदेश में 10 हजार वन प्रहरियों की होगी नियुक्ति
वहीं, शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शहादत का अर्थ समझती है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले के बाद देशवासियों में आक्रोश है. सीमा पार से लगातार सीजफायर का उल्लंघन हो रहा है. इन घटनाओं में देश के रणबांकुरों को शहीद होना पड़ रहा है. ऐसे में सारे देश की निगाह आज आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने पर टिकी हुई है. कांग्रेस केंद्र सरकार से आग्रह करती है कि सैनिक बलों की सुरक्षा के लिए ठोस रणनीति पर काम किया जाए.