देहरादून: पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के खिलाफ कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को राजधानी में कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने बीजेपी सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
पढ़ें- कल्चरल डिपार्टमेंट के म्यूजियम में संरक्षित की गई "केदारखंड" की झांकी
लालचंद शर्मा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों और छोटे व्यवसायियों के रोजगार ठप हो गए हैं. उनके सामने रोजी-रोटी की संकट खड़ा हो गया है. कोरोना महामारी की वजह से निजी संस्थानों में काम करने वाले करोड़ों लोग बेरोजागर हो गए हैं. ऐसे में सरकार उन्हें राहत देने के बचाए उन पर महंगाई का चाबुक चला रही है.
लालचंद शर्मा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों के साथ फल-सब्जी और दालों के दाम भी दोगुने हो गए हैं. केंद्र और राज्य सरकार महंगाई को काबू करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है.