ETV Bharat / state

'सौगात-खैरात' के बीच दो कांग्रेसी विधायकों ने PM मोदी को उत्तराखंड दौरे पर कहा थैंक्यू, वीडियो जारी कर जताया आभार - पीएम मोदी जागेश्वर धाम दौरा

Congress MLAs praised PM Modi visit of Uttarakhand प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ दौरे को लेकर जहां कांग्रेस के तमाम नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, तो वहीं कांग्रेस के विधायकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ करने की होड़ लगी हुई है. पहले जहां धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने हाथ जोड़कर पीएम मोदी और सीएम धामी की तारीफ की तो उसके बाद लोहाघाट से कांग्रेस विधायक खुशाल सिंह अधिकारी भी पीएम मोदी और सीएम धामी के उत्तराखंड दौरे का आभार व्यक्त कर रहे हैं.

uttarakhand
uttarakhand
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 16, 2023, 4:30 PM IST

Updated : Oct 16, 2023, 4:56 PM IST

कांग्रेसी विधायकों ने PM मोदी को उत्तराखंड दौरे पर कहा थैंक्यू

देहरादून: एक तरफ तो उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुमाऊं दौरे पर तंज कस रहे हैं और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी दौरा बता रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के ही विधायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदि कैलाश, गुंजी और जागेश्वर धाम दौरे की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

पिथौरागढ़ की धारचूला विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने जहां हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे की सराहना की है तो वहीं चंपावत जिले की लोहाघाट सीट से कांग्रेस MLA खुशाल सिंह भी पीएम मोदी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
पढ़ें- पिथौरागढ़ को ₹4200 करोड़ की सौगात, कांग्रेस बोली- 'सौगात' या 'खैरात' नहीं, यह उत्तराखंड का अधिकार

हरीश धामी ने हाथ जोड़कर की पीएम-सीएम की तारीफ: कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो डाला है, जिसमें वो हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह का धन्यवाद कर रहे हैं. हरीश धामी कहते हैं कि, 'आप दोनों (पीएम मोदी और सीएम धामी) ने उत्तराखंड के दूरस्थ आदि कैलाश और गुंजी जैसे क्षेत्र का भ्रमण किया. पीएम मोदी के दौरे का न सिर्फ धारचूला को बल्कि पूरे उत्तराखंड को पर्यटन की दृष्टि से इसका लाभ मिलेगा. इसके अलावा इस क्षेत्र में रुके हुए विकास कार्य फिर से शुरू होंगे.' इसके लिए वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हैं.
पढ़ें- आदि कैलाश की शांत वादियों में महादेव की भक्ति में लीन पीएम मोदी, देखें तस्वीरें

लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी: वहीं, कांग्रेस विधायक हरीश धामी की तरह लोहाघाट से कांग्रेस विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है. कांग्रेस विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने कहा कि पीएम मोदी ने पिथौरागढ़ की जनसभा में अल्मोड़ा के मायवाती आश्रम समेत अन्य तीर्थस्थलों की जिक्र किया है, जिससे पता चलता है कि पीएम मोदी के दिल में सभी स्थलों का स्थान है.
पढ़ें- पीएम मोदी के पिथौरागढ़ दौरे पर हरीश रावत ने किया कटाक्ष, बोले- ये उनका चुनावी दौरा

तारीफ के सियासी मायने: लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी और कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जो तारीफ की है, अब उसके सियासी गलियारों में अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं, जिसको लेकर प्रदेश में सियासी माहौल गरमा गया है. विपक्षी विधायकों ने जिस तरह से पीएम मोदी और सीएम धामी की तरीफ की है, उससे कांग्रेस खुद को थोड़ा कश्मकश में जरूर महसूस कर रही है.

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीती 12 अक्टूबर को एक दिवसीय दौर पर उत्तराखंड आए थे. इस दौरान उन्होंने अल्मोड़ा जिले में जागेश्वर धाम मंदिर के विशेष पूजा-अर्चना की थी. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के धारचूला और गूंजी में भी गए थे. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदि कैलाश के दर्शन किए थे और मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ ने जनता को संबोधित किया था. इसी के साथ प्रधानमंत्री ने पिथौरागढ़ के लिए करीब चार हजार करोड़ रुपए की योजनाओं को लोकपर्ण और शिलान्याय भी किया था, पीएम के इस दौरे पर कांग्रेस के बड़े नेताओं ने तंज कसा था.

कांग्रेसी विधायकों ने PM मोदी को उत्तराखंड दौरे पर कहा थैंक्यू

देहरादून: एक तरफ तो उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुमाऊं दौरे पर तंज कस रहे हैं और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी दौरा बता रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के ही विधायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदि कैलाश, गुंजी और जागेश्वर धाम दौरे की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

पिथौरागढ़ की धारचूला विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने जहां हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे की सराहना की है तो वहीं चंपावत जिले की लोहाघाट सीट से कांग्रेस MLA खुशाल सिंह भी पीएम मोदी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
पढ़ें- पिथौरागढ़ को ₹4200 करोड़ की सौगात, कांग्रेस बोली- 'सौगात' या 'खैरात' नहीं, यह उत्तराखंड का अधिकार

हरीश धामी ने हाथ जोड़कर की पीएम-सीएम की तारीफ: कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो डाला है, जिसमें वो हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह का धन्यवाद कर रहे हैं. हरीश धामी कहते हैं कि, 'आप दोनों (पीएम मोदी और सीएम धामी) ने उत्तराखंड के दूरस्थ आदि कैलाश और गुंजी जैसे क्षेत्र का भ्रमण किया. पीएम मोदी के दौरे का न सिर्फ धारचूला को बल्कि पूरे उत्तराखंड को पर्यटन की दृष्टि से इसका लाभ मिलेगा. इसके अलावा इस क्षेत्र में रुके हुए विकास कार्य फिर से शुरू होंगे.' इसके लिए वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हैं.
पढ़ें- आदि कैलाश की शांत वादियों में महादेव की भक्ति में लीन पीएम मोदी, देखें तस्वीरें

लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी: वहीं, कांग्रेस विधायक हरीश धामी की तरह लोहाघाट से कांग्रेस विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है. कांग्रेस विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने कहा कि पीएम मोदी ने पिथौरागढ़ की जनसभा में अल्मोड़ा के मायवाती आश्रम समेत अन्य तीर्थस्थलों की जिक्र किया है, जिससे पता चलता है कि पीएम मोदी के दिल में सभी स्थलों का स्थान है.
पढ़ें- पीएम मोदी के पिथौरागढ़ दौरे पर हरीश रावत ने किया कटाक्ष, बोले- ये उनका चुनावी दौरा

तारीफ के सियासी मायने: लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी और कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जो तारीफ की है, अब उसके सियासी गलियारों में अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं, जिसको लेकर प्रदेश में सियासी माहौल गरमा गया है. विपक्षी विधायकों ने जिस तरह से पीएम मोदी और सीएम धामी की तरीफ की है, उससे कांग्रेस खुद को थोड़ा कश्मकश में जरूर महसूस कर रही है.

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीती 12 अक्टूबर को एक दिवसीय दौर पर उत्तराखंड आए थे. इस दौरान उन्होंने अल्मोड़ा जिले में जागेश्वर धाम मंदिर के विशेष पूजा-अर्चना की थी. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के धारचूला और गूंजी में भी गए थे. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदि कैलाश के दर्शन किए थे और मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ ने जनता को संबोधित किया था. इसी के साथ प्रधानमंत्री ने पिथौरागढ़ के लिए करीब चार हजार करोड़ रुपए की योजनाओं को लोकपर्ण और शिलान्याय भी किया था, पीएम के इस दौरे पर कांग्रेस के बड़े नेताओं ने तंज कसा था.

Last Updated : Oct 16, 2023, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.