ETV Bharat / state

राशन वितरण पर राजनीतिः कांग्रेस का आरोप, ' सरकार नहीं बांटने दे रही गरीबों को राशन' - Congress state president Priyatam Singh

देहरादून में लॉकडाउन के दौरान भाजपा और विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ता जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरित कर रहे हैं. लेकिन, विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर आरोप लगाया कि भाजपा उन्हें दूसरों की मदद करने से रोक रही है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रियतम सिंह
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रियतम सिंह
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 4:10 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान भाजपा और विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ता जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरित कर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने राहत सामग्री वितरित किए जाने को लेकर सरकार पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस पार्टी का कहना है कि जहां भाजपा और आरएसएस से जुड़े लोग राशन आदि सामाग्रियां वितरित कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ कांग्रेस और अन्य संगठनों को ऐसा करने से रोका जा रहा है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि जिस तरह से प्रशासनिक अधिकारी कार्य कर रहे हैं, उसमें कांग्रेस के लोग पूरी तरह से समर्थन कर रहे हैं. लेकिन, दो पैमाने नहीं हो सकते हैं. एक पैमाना जिसमें भाजपा और आरएसएस से जुड़े कार्यकर्ता राशन आदि जरूरत के सामान वितरित कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ कांग्रेस के अन्य संगठनों को ऐसा करने से रोका जा रहा है, जो कि उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेसी इसका प्रतिकार करते हैं.

पढ़ें- कोरोना से संघर्ष में एकजुट हुआ देश, उत्तराखंड ने मनाई 9 मिनट वाली 'दिवाली'

वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी सोशल मीडिया के जरिए त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ऐसे संकट काल में सीएम त्रिवेंद्र रावत की आज्ञा का सभी पालन और समर्थन करते हैं.

लेकिन, यह कैसी आज्ञा है कि भाजपाई प्रधानमंत्री मोदी की फोटो और कमल के चिन्ह वाले बैगों मे सरकारी राहत सामग्रियां वितरित कर रहे हैं. उन्होंने नारायण पाल का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर विपक्ष गरीबों की मदद कर रहा है तो उसपर मुकदमा किया जा रहा है.

देहरादून: कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान भाजपा और विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ता जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरित कर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने राहत सामग्री वितरित किए जाने को लेकर सरकार पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस पार्टी का कहना है कि जहां भाजपा और आरएसएस से जुड़े लोग राशन आदि सामाग्रियां वितरित कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ कांग्रेस और अन्य संगठनों को ऐसा करने से रोका जा रहा है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि जिस तरह से प्रशासनिक अधिकारी कार्य कर रहे हैं, उसमें कांग्रेस के लोग पूरी तरह से समर्थन कर रहे हैं. लेकिन, दो पैमाने नहीं हो सकते हैं. एक पैमाना जिसमें भाजपा और आरएसएस से जुड़े कार्यकर्ता राशन आदि जरूरत के सामान वितरित कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ कांग्रेस के अन्य संगठनों को ऐसा करने से रोका जा रहा है, जो कि उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेसी इसका प्रतिकार करते हैं.

पढ़ें- कोरोना से संघर्ष में एकजुट हुआ देश, उत्तराखंड ने मनाई 9 मिनट वाली 'दिवाली'

वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी सोशल मीडिया के जरिए त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ऐसे संकट काल में सीएम त्रिवेंद्र रावत की आज्ञा का सभी पालन और समर्थन करते हैं.

लेकिन, यह कैसी आज्ञा है कि भाजपाई प्रधानमंत्री मोदी की फोटो और कमल के चिन्ह वाले बैगों मे सरकारी राहत सामग्रियां वितरित कर रहे हैं. उन्होंने नारायण पाल का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर विपक्ष गरीबों की मदद कर रहा है तो उसपर मुकदमा किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.