मसूरी: कांग्रेस नेता किशोर उपाध्याय ने हिमालयन कॉन्क्लेव के बहाने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला है. किशोर उपाध्याय ने कहा कि हिमालयन कॉन्क्लेव पूरी तरह फेल रहा और हिमालयी राज्यों को इसका कुछ खास फायदा मिलने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि पलायन पर चिंता तो की गई, लेकिन दुर्भाग्यवश केन्द्र और राज्य सरकार इस पर इच्छा शक्ति से कार्य नहीं कर रहा है.
मसूरी पहुंचे कांग्रेस नेता किशोर उपाध्याय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हिमालयन कॉन्क्लेव में शिरकत करने पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा हिमालयी राज्यों के विकास के लिए किसी प्रकार की कोई घोषणा नहीं की गई. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों से हो रहे पलायन पर चिंता व्यक्त की गई. लेकिन दुर्भाग्यवश न तो केंद्र और राज्य सरकार द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए कुछ खास किया गया है. ऐसे में जब तक वहां के लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे, तब तक पलायन रुकना असंभव है.
पढ़ें-आबकारी और परिवहन विभाग में सिपाहियों की भर्ती शुरू, महिलाएं भी दिखा रहीं दमखम
उन्होंने कहा कि हिमालयी राज्य पूरे देश को पर्यावरण सेवा दे रहे हैं. ऐसे में प्रदेश के लोगों को 100 यूनिट बिजली और एक गैस सिलेंडर हर महीने मुफ्त दिया जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि सरकार द्वारा हिमालयी राज्यों के लोगों के हक-हकूको पर कब्जा कर लिया गया है, परंतु उसके बदले उनको कुछ नहीं दिया जा रहा है. किशोर उपाध्याय ने कहा कि जल्द मसूरी में पर्यावरण विद वन संरक्षण, जल संचय, हिमालय राज्यों के विकास और समस्याओं पर शोध करेंगे. शोधकर्ताओं को लेकर मसूरी में कॉन्क्लेव आयोजित करेंगे, जिससे हिमालय राज्यों के विकास को लेकर एक खाका तैयार किया जा सके.