ETV Bharat / state

AICC Members List: उत्तराखंड कांग्रेस में बवाल, बीजेपी ने अंतर्कलह पर ली चुटकी - प्रीतम सिंह की बयानबाजी

उत्तराखंड में मुख्य विपक्षी दल की भूमिका निभा रही कांग्रेस की स्थिति दिनोंदिन बद से बदतर होती जा रही है. ये हम नहीं कह रहे, बल्कि कांग्रेस के भीतर लगातार हो रहे सिर फुटव्वल की स्थिति खुद ब खुद इस बात को बयां कर रही है. दरअसल, एआईसीसी की सूची जारी होने के बाद से ही कांग्रेस के भीतर घमासान मची हुई है. जहां एक ओर इस लिस्ट को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह पर सवाल खड़े कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, प्रीतम सिंह पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं. इसी बीच बीजेपी भी कांग्रेस की अंतरकलह पर चुटकी लेते नजर आ रही है.

Uttarakhand AICC List
प्रीतम सिंह का देवेंद्र यादव पर हमला
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 4:31 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 4:12 PM IST

उत्तराखंड कांग्रेस में बवाल.

देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव एक बार फिर पार्टी के ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक प्रीतम सिंह के निशाने पर हैं. इस बार एआईसीसी की सूची में प्रदेश के कई बड़े नेताओं का नाम शामिल नहीं किया गया है. इसके अलावा कुछ जिलों को प्रतिनिधित्व न मिलने के साथ ही प्रदेश से बाहर के लोगों को उत्तराखंड के कोटे में सदस्य बनाए जाने को लेकर प्रीतम सिंह ने देवेंद्र यादव पर तीखा हमला किया है. खास बात ये है कि एआईसीसी की सूची जारी होते ही प्रदेश कांग्रेस में बवाल बढ़ गया है और पार्टी के भीतर कई विधायक इससे असंतुष्ट नजर आ रहे हैं.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सूची में उत्तराखंड कांग्रेस के सीनियर नेताओं को जगह नहीं दी गई. इतना ही नहीं उत्तरकाशी और चंपावत जिले को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य के रूप में प्रतिनिधित्व नहीं मिला. बात यहीं तक खत्म नहीं होती, कुछ ऐसे नेताओं को भी सूची में तवज्जो दे दी गई, जो हकीकत में उत्तराखंड की राजनीति में दूर-दूर तक सक्रिय नहीं दिखते और दूसरे राज्य से ताल्लुक रखते हैं.

उत्तराखंड कांग्रेस के कई दिग्गज नेता हुए बाहरः बता दें कि एआईसीसी के सदस्य के तौर पर उत्तराखंड से 30 लोगों को जगह दी गई है. चौंकाने वाली बात ये है कि इस सूची में कई सीनियर विधायकों को ही जगह नहीं मिल पाई. इसमें तिलक राज बेहड़, मदन बिष्ट, मयूख महर, खुशाल सिंह अधिकारी और गोपाल राणा जैसे विधायक सूची से बाहर हो गए. बाकी नामों पर गौर करें तो गोविंद सिंह कुंजवाल जैसे सीनियर नेता भी इस सूची में जगह नहीं बना पाए. इसके अलावा दिनेश अग्रवाल सुरेंद्र सिंह नेगी भी पार्टी हाईकमान की तवज्जो नहीं आ पाए.
ये भी पढ़ेंः 75 एआईसीसी सदस्यों की सूची जारी, पायलट खेमे के महज 5 नेता शामिल

देवेंद्र यादव अपनी मर्जी से ही पार्टी चलाना चाहते: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मौजूदा चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने गहरी नाराजगी जाहिर की है. प्रीतम सिंह ने कहा कि एआईसीसी की सूची देखकर मैं हैरान हूं, जिस तरह सूची में दो जिले छोड़ दिए गए और वरिष्ठ नेताओं और विधायकों को जगह नहीं दी गई, उससे प्रतीत होता है कि पार्टी में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव बिना किसी की सलाह लिए अपनी मर्जी से ही पार्टी चलाना चाहते हैं. प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश प्रभारी बिना ज्ञान के इस तरह फैसला ले रहे हैं. इस दौरान किसी भी पार्टी के वरिष्ठ नेता से कोई सलाह नहीं ले रहे हैं.

उत्तराखंड कांग्रेस में घमासान मचने की संभावनाः प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पर मनमानी और पार्टी को कमजोर करने के आरोप पहले भी लगते रहे हैं. इतना ही नहीं वरिष्ठ विधायक और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पहले भी देवेंद्र यादव पर हमला कर रहे हैं. ऐसे में इस बार फिर प्रीतम सिंह ने जिस तरह देवेंद्र यादव के खिलाफ खुलकर आक्रामक रुख अपनाया है. उससे आने वाले दिनों में पार्टी के भीतर घमासान मचने की पूरी संभावना है.
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand Politics: प्रीतम बोले- भीतरघात के गंभीर आरोप के बावजूद नेताओं की पार्टी में वापसी गलत

प्रीतम सिंह की बयानबाजी से पार्टी हो रही है कमजोरः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि एआईसीसी की जो सूची जारी हुई हैस उस सूची में सभी का समावेश करने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष आपत्ति जताकर पार्टी को कमजोर करने का काम कर रहे हैं. साथ ही कहा कि इस तरह का बयान, बीजेपी के गलत नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतर कर पुरजोर विरोध कर रहे हैं. उन नेताओं की मेहनत का मजाक उड़ाना है. प्रीतम सिंह के कहने से पार्टी कमजोर नहीं हो रही है, बल्कि इस तरह की बयानबाजी से पार्टी कमजोर हो रही है.

बीजेपी ने कांग्रेस की अंतर्कलह पर ली चुटकीः जब विपक्षी दल कांग्रेस के भीतर की अंतर्कलह सड़कों पर आ जाए तो बीजेपी कैसे चुप रह सकती है. कांग्रेस के अंतर्कलह पर चुटकी लेते हुए बीजेपी विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता खजान दास ने कहा है कि जिस तरह से कांग्रेस में अंदरूनी कलह चल रही है. उससे बीजेपी को और मजबूती मिलेगी. लोकसभा चुनाव में बीजेपी को इसका पूरा फायदा मिलेगा. सभी 5 लोकसभा सीटों पर पिछले चुनाव की भांति आने वाले चुनाव में जीत हासिल होगी.

उत्तराखंड कांग्रेस में बवाल.

देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव एक बार फिर पार्टी के ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक प्रीतम सिंह के निशाने पर हैं. इस बार एआईसीसी की सूची में प्रदेश के कई बड़े नेताओं का नाम शामिल नहीं किया गया है. इसके अलावा कुछ जिलों को प्रतिनिधित्व न मिलने के साथ ही प्रदेश से बाहर के लोगों को उत्तराखंड के कोटे में सदस्य बनाए जाने को लेकर प्रीतम सिंह ने देवेंद्र यादव पर तीखा हमला किया है. खास बात ये है कि एआईसीसी की सूची जारी होते ही प्रदेश कांग्रेस में बवाल बढ़ गया है और पार्टी के भीतर कई विधायक इससे असंतुष्ट नजर आ रहे हैं.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सूची में उत्तराखंड कांग्रेस के सीनियर नेताओं को जगह नहीं दी गई. इतना ही नहीं उत्तरकाशी और चंपावत जिले को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य के रूप में प्रतिनिधित्व नहीं मिला. बात यहीं तक खत्म नहीं होती, कुछ ऐसे नेताओं को भी सूची में तवज्जो दे दी गई, जो हकीकत में उत्तराखंड की राजनीति में दूर-दूर तक सक्रिय नहीं दिखते और दूसरे राज्य से ताल्लुक रखते हैं.

उत्तराखंड कांग्रेस के कई दिग्गज नेता हुए बाहरः बता दें कि एआईसीसी के सदस्य के तौर पर उत्तराखंड से 30 लोगों को जगह दी गई है. चौंकाने वाली बात ये है कि इस सूची में कई सीनियर विधायकों को ही जगह नहीं मिल पाई. इसमें तिलक राज बेहड़, मदन बिष्ट, मयूख महर, खुशाल सिंह अधिकारी और गोपाल राणा जैसे विधायक सूची से बाहर हो गए. बाकी नामों पर गौर करें तो गोविंद सिंह कुंजवाल जैसे सीनियर नेता भी इस सूची में जगह नहीं बना पाए. इसके अलावा दिनेश अग्रवाल सुरेंद्र सिंह नेगी भी पार्टी हाईकमान की तवज्जो नहीं आ पाए.
ये भी पढ़ेंः 75 एआईसीसी सदस्यों की सूची जारी, पायलट खेमे के महज 5 नेता शामिल

देवेंद्र यादव अपनी मर्जी से ही पार्टी चलाना चाहते: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मौजूदा चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने गहरी नाराजगी जाहिर की है. प्रीतम सिंह ने कहा कि एआईसीसी की सूची देखकर मैं हैरान हूं, जिस तरह सूची में दो जिले छोड़ दिए गए और वरिष्ठ नेताओं और विधायकों को जगह नहीं दी गई, उससे प्रतीत होता है कि पार्टी में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव बिना किसी की सलाह लिए अपनी मर्जी से ही पार्टी चलाना चाहते हैं. प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश प्रभारी बिना ज्ञान के इस तरह फैसला ले रहे हैं. इस दौरान किसी भी पार्टी के वरिष्ठ नेता से कोई सलाह नहीं ले रहे हैं.

उत्तराखंड कांग्रेस में घमासान मचने की संभावनाः प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पर मनमानी और पार्टी को कमजोर करने के आरोप पहले भी लगते रहे हैं. इतना ही नहीं वरिष्ठ विधायक और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पहले भी देवेंद्र यादव पर हमला कर रहे हैं. ऐसे में इस बार फिर प्रीतम सिंह ने जिस तरह देवेंद्र यादव के खिलाफ खुलकर आक्रामक रुख अपनाया है. उससे आने वाले दिनों में पार्टी के भीतर घमासान मचने की पूरी संभावना है.
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand Politics: प्रीतम बोले- भीतरघात के गंभीर आरोप के बावजूद नेताओं की पार्टी में वापसी गलत

प्रीतम सिंह की बयानबाजी से पार्टी हो रही है कमजोरः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि एआईसीसी की जो सूची जारी हुई हैस उस सूची में सभी का समावेश करने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष आपत्ति जताकर पार्टी को कमजोर करने का काम कर रहे हैं. साथ ही कहा कि इस तरह का बयान, बीजेपी के गलत नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतर कर पुरजोर विरोध कर रहे हैं. उन नेताओं की मेहनत का मजाक उड़ाना है. प्रीतम सिंह के कहने से पार्टी कमजोर नहीं हो रही है, बल्कि इस तरह की बयानबाजी से पार्टी कमजोर हो रही है.

बीजेपी ने कांग्रेस की अंतर्कलह पर ली चुटकीः जब विपक्षी दल कांग्रेस के भीतर की अंतर्कलह सड़कों पर आ जाए तो बीजेपी कैसे चुप रह सकती है. कांग्रेस के अंतर्कलह पर चुटकी लेते हुए बीजेपी विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता खजान दास ने कहा है कि जिस तरह से कांग्रेस में अंदरूनी कलह चल रही है. उससे बीजेपी को और मजबूती मिलेगी. लोकसभा चुनाव में बीजेपी को इसका पूरा फायदा मिलेगा. सभी 5 लोकसभा सीटों पर पिछले चुनाव की भांति आने वाले चुनाव में जीत हासिल होगी.

Last Updated : Feb 21, 2023, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.