विकासनगर: व्यासी बांध से प्रभावित लोहारी गांव के ग्रामीण प्रशासन के नोटिस के बाद गांव खाली करने में जुट गए हैं. वहीं, प्रशासन जेसीबी मशीनों द्वारा मकानों को ध्वस्त कर रहा है. ऐसे में ग्रामीणों में विस्थापन की कार्रवाई को लेकर रोष है. लिहाजा, आज कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ग्रामीणों से मिलने लोहारी गांव पहुंचे हैं.
बता दें कि विस्थापन को लेकर लोहारी गांव के ग्रामीणों में काफी रोष है. शुक्रवार को कांग्रेसी नेता प्रीतम सिंह लोहारी गांव पहुंचे. जहां गांव में जेसीबी लगाकर मकानों के ध्वस्तीकरण किए जाने की सूचना पर प्रीतम सिंह ने संबंधित अधिकारियों से बात करके तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करने तथा विस्थापन के लिए कुछ और समय दिए जाने को कहा है. उन्होंने कहा कि नवरात्रि के दौरान ग्रामीण विस्थापन को लेकर काफी परेशान हैं.
पढ़ें- कैबिनेट मंत्री के आगे फफक-फफक कर रो पड़ी महिला, जानिए क्या है पूरा मामला
प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को कहीं विस्थापित करने की व्यवस्था नहीं की गई है जबकि, ग्रामीण अपना सामान और मवेशियों को लेकर इतने शॉर्ट नोटिस पर कहां जाएंगे. उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था के जबरन ग्रामीणों को उनके घरों से बेदखल कर कहा है. इसकी वह कड़ी निंदा करते हैं, वह ग्रामीणों के साथ हर कदम पर खड़े रहेंगे.