विकासनगर: सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार 8 जून से धार्मिक स्थानों को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. ऐसे में जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कांग्रेसी नेता और पूर्व मंत्री नवप्रभात ने विकासनगर के धार्मिक स्थल सेंट जेम्स चर्च और श्री गीता भवन मंदिर को हैंड फ्री सैनिटाइजर मशीन दान की है. जिससे श्रद्धालु सैनिटाइजेशन के बाद सुरक्षित रूप से प्रभु दर्शन करने के लिए परिसर में प्रवेश कर सकेंगे.
बता दें कि, देश और प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ रहा है. ऐसे में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार 8 जून से सभी धार्मिक स्थानों को खोला जा रहा है. ऐसे में कांग्रेसी नेता और पूर्व मंत्री नवप्रभात ने विकासनगर के धार्मिक स्थल सेंट जेम्स चर्च और श्री गीता भवन मंदिर को हैंड फ्री सैनिटाइजर मशीन दान की है. उन्होंने बताया कि धार्मिक स्थलों पर दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए हैंड्स फ्री सैंनेटाइजर मशीन उपयोग में आएगी. इसके प्रयोग से श्रद्धालु अपने साथ-साथ दूसरों को भी सुरक्षित रख सकेंगे.
पढ़ें- इतिहास के पन्नों में दर्ज है भारत-चीन के बीच पुराना गतिरोध
वहीं इस कार्य के लिए स्थानीय कांग्रेस नेता भास्कर चुग और सीएनआई चर्च कमेटी के पास्टर एस के सिंह और श्री गीता भवन मंदिर समिति के हरिओम कोहली ने कांग्रेसी नेता नवप्रभात का आभार व्यक्त किया है.