ETV Bharat / state

मिशन 2022 का गाना लॉन्च, 'हरीश रावत का ऐलान रोटी कपड़ा और मकान' - Harish Rawat Song Released

कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटी है. इसी बीच पूर्व सीएम हरीश रावत का एक गाना रिलीज किया गया है, जिसमें हरदा की उपलब्धियों की प्रशंसा की गई है. गाने के बोल हैं 'हरीश रावत का ऐलान रोटी कपड़ा और मकान'.

Former CM Harish Rawat
Former CM Harish Rawat
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 4:49 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून के एक होटल में हरीश रावत पर आधारित 'हरीश रावत का ऐलान रोटी कपड़ा और मकान' गाने की लॉन्चिंग की गई. इस कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, विधायक मनोज रावत, विधायक हरीश धामी के अलावा पूर्व विधायक मनोज तिवारी और हेमेश खर्कवाल भी मौजूद रहे.

इस मौके पर तमाम विधायकों और नेताओं ने हरीश रावत की उपलब्धियों की प्रशंसा की. केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने हरीश रावत के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हरीश रावत को संसदीय कार्य मंत्री के रूप में मौका मिला. उन्होंने कहा कि जब उत्तराखंड यह देखता है कि उनकी समस्याओं का समाधान कौन करेगा, तो ऐसे में हरीश रावत का नाम सामने आता है.

'हरीश रावत का ऐलान रोटी कपड़ा और मकान' गाना लॉन्च.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल का कहना है कि इस गाने से स्पष्ट होता है कि हरीश रावत का भजन और उनकी सोच उत्तराखंड के लिए क्या है ? उन्होंने कहा कि इस राज्य में कोई व्यक्ति गरीब ना हो, इसी सोच को लेकर इस गाने को प्रदर्शित किया गया है. प्रदेश में कोई भूखा और बेरोजगार ना रहे और विकास चौगुनी रफ्तार से हो यही सोच हरीश रावत की रही है. उनके कार्यकाल के दौरान विकास को लेकर जो योजनाएं बनाई गई थी, उन योजनाओं को इस गीत के माध्यम से जनता के सामने रखा गया है.

पढ़ें- देवस्थानम बोर्ड: CM की 'संशोधन' की घोषणा के बाद भी अड़े तीर्थ पुरोहित, तेज किया आंदोलन

'हरीश रावत का ऐलान, रोटी कपड़ा और मकान' गाने की लॉन्चिंग के मौके पर तमाम वक्ताओं का कहना है कि कांग्रेस और हरीश रावत के बिना राज्य का निर्माण संभव नहीं है. इसके लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा और कांग्रेस को सत्ता में लाना होगा. बता दें, हरीश रावत के गाने के सिंगर सुशील कुमार पुंडीर और म्यूजिक डायरेक्टर विनोद सिंह हैं. गाने के बोल एस राज भारती ने लिखे हैं.

देहरादून: राजधानी देहरादून के एक होटल में हरीश रावत पर आधारित 'हरीश रावत का ऐलान रोटी कपड़ा और मकान' गाने की लॉन्चिंग की गई. इस कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, विधायक मनोज रावत, विधायक हरीश धामी के अलावा पूर्व विधायक मनोज तिवारी और हेमेश खर्कवाल भी मौजूद रहे.

इस मौके पर तमाम विधायकों और नेताओं ने हरीश रावत की उपलब्धियों की प्रशंसा की. केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने हरीश रावत के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हरीश रावत को संसदीय कार्य मंत्री के रूप में मौका मिला. उन्होंने कहा कि जब उत्तराखंड यह देखता है कि उनकी समस्याओं का समाधान कौन करेगा, तो ऐसे में हरीश रावत का नाम सामने आता है.

'हरीश रावत का ऐलान रोटी कपड़ा और मकान' गाना लॉन्च.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल का कहना है कि इस गाने से स्पष्ट होता है कि हरीश रावत का भजन और उनकी सोच उत्तराखंड के लिए क्या है ? उन्होंने कहा कि इस राज्य में कोई व्यक्ति गरीब ना हो, इसी सोच को लेकर इस गाने को प्रदर्शित किया गया है. प्रदेश में कोई भूखा और बेरोजगार ना रहे और विकास चौगुनी रफ्तार से हो यही सोच हरीश रावत की रही है. उनके कार्यकाल के दौरान विकास को लेकर जो योजनाएं बनाई गई थी, उन योजनाओं को इस गीत के माध्यम से जनता के सामने रखा गया है.

पढ़ें- देवस्थानम बोर्ड: CM की 'संशोधन' की घोषणा के बाद भी अड़े तीर्थ पुरोहित, तेज किया आंदोलन

'हरीश रावत का ऐलान, रोटी कपड़ा और मकान' गाने की लॉन्चिंग के मौके पर तमाम वक्ताओं का कहना है कि कांग्रेस और हरीश रावत के बिना राज्य का निर्माण संभव नहीं है. इसके लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा और कांग्रेस को सत्ता में लाना होगा. बता दें, हरीश रावत के गाने के सिंगर सुशील कुमार पुंडीर और म्यूजिक डायरेक्टर विनोद सिंह हैं. गाने के बोल एस राज भारती ने लिखे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.