ETV Bharat / state

'सड़कों की स्थिति' के हवाले कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का तीसरा चरण, ये है प्लान - Parivartan Yatra Latest News

कांग्रेस कुमाऊं और गढ़वाल की सड़कों की ताजा स्थिति के आधार पर तीसरे चरण की परिवर्तन यात्रा के स्वरूप को तैयार करने में जुट गई है.

parivartan-yatra
परिवर्तन यात्रा
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 3:47 PM IST

देहरादून: द्वितीय चरण की परिवर्तन यात्रा संपन्न होने के बाद कांग्रेस अब तीसरे चरण की परिवर्तन यात्रा की तैयारियों में जुट गई है. परिवर्तन यात्रा (Parivartan Yatra) का तीसरा चरण इसी माह के आखिरी हफ्ते में गढ़वाल या कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्र में चलेगा. हालांकि मॉनसून को देखते हुए कांग्रेस की तृतीय चरण की यात्रा पहाड़ी क्षेत्रों में इस बात पर निर्भर करेगी कि वहां की सड़कों की स्थिति क्या है. ताकि यात्रा में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो पाए.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने द्वितीय चरण की परिवर्तन यात्रा में मिले जनसमर्थन पर हरिद्वार की जनता का धन्यवाद अदा किया है. गणेश गोदियाल का कहना है कि पार्टी अब तीसरे चरण की परिवर्तन यात्रा की प्लानिंग कर रही है. उम्मीद है कि अगले 10 दिनों में हम यात्रा की शुरुआत कर देंगे.

परिवर्तन यात्रा का तीसरा चरण

ये भी पढ़ें: 'हारा हुआ योद्धा' जिताएगा 2022 का रण !, दांव पर है हरीश रावत की 'साख

हालांकि उन्होंने कहा कि अभी इस बात पर मंथन किया जा रहा है कि गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में सड़कें कहां ज्यादा उचित होंगी. उसी आधार पर परिवर्तन यात्रा का स्वरूप तैयार होगा. पर्वतीय क्षेत्रों में परिवर्तन यात्रा को ज्यादा धारदार बनाने की तैयारी की जा रही है.

गणेश गोदियाल का कहना है कि सड़कों की स्थिति का आकलन करने के बाद हम दो या तीन दिनों में निर्णय ले लेंगे कि हम तृतीय चरण की परिवर्तन यात्रा को कुमाऊं या गढ़वाल मंडल में कहां से शुरू करेंगे.

देहरादून: द्वितीय चरण की परिवर्तन यात्रा संपन्न होने के बाद कांग्रेस अब तीसरे चरण की परिवर्तन यात्रा की तैयारियों में जुट गई है. परिवर्तन यात्रा (Parivartan Yatra) का तीसरा चरण इसी माह के आखिरी हफ्ते में गढ़वाल या कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्र में चलेगा. हालांकि मॉनसून को देखते हुए कांग्रेस की तृतीय चरण की यात्रा पहाड़ी क्षेत्रों में इस बात पर निर्भर करेगी कि वहां की सड़कों की स्थिति क्या है. ताकि यात्रा में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो पाए.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने द्वितीय चरण की परिवर्तन यात्रा में मिले जनसमर्थन पर हरिद्वार की जनता का धन्यवाद अदा किया है. गणेश गोदियाल का कहना है कि पार्टी अब तीसरे चरण की परिवर्तन यात्रा की प्लानिंग कर रही है. उम्मीद है कि अगले 10 दिनों में हम यात्रा की शुरुआत कर देंगे.

परिवर्तन यात्रा का तीसरा चरण

ये भी पढ़ें: 'हारा हुआ योद्धा' जिताएगा 2022 का रण !, दांव पर है हरीश रावत की 'साख

हालांकि उन्होंने कहा कि अभी इस बात पर मंथन किया जा रहा है कि गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में सड़कें कहां ज्यादा उचित होंगी. उसी आधार पर परिवर्तन यात्रा का स्वरूप तैयार होगा. पर्वतीय क्षेत्रों में परिवर्तन यात्रा को ज्यादा धारदार बनाने की तैयारी की जा रही है.

गणेश गोदियाल का कहना है कि सड़कों की स्थिति का आकलन करने के बाद हम दो या तीन दिनों में निर्णय ले लेंगे कि हम तृतीय चरण की परिवर्तन यात्रा को कुमाऊं या गढ़वाल मंडल में कहां से शुरू करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.