देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जयहरीखाल में होली मिलन समारोह में शामिल हुए हैं. महिला होल्यार होली गीत गा रही हैं. हरीश रावत उनके बीच खुद भी होली गीत गुनगुना रहे हैं.
कभी चाय बनाना, कभी जलेबी छानना और कभी पकौड़ी तलना ये हरीश रावत की कुछ तस्वीरें रहीं जो पिछले दिनों में काफी चर्चित रही हैं. अब हरदा ने होली गायन में शामिल होकर प्रदेश के नेताओं को बताया है कि वो ही सच्चे मायने में पहाड़ की संस्कृति को जानते-पहचानते हैं. उसके लिए समय निकालते हैं.
ये भी पढ़िए: होली 2021: 24 मार्च को होगा चीरबंधन, 29 को खेला जाएगा रंग
पौड़ी जिले के जयहरीखाल में महिलाओं के होली मिलन समारोह में हरीश रावत ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाए. हरदा ने इस वीडियो को कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी, उत्तराखंड कांग्रेस, देवेंद्र यादव, एसएस नेगी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को भी टैग किया है.