ETV Bharat / state

Congress Protest: कांग्रेस ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए शिवालयों में किया जलाभिषेक - Congress did Jalabhishek in shiv temples

उत्तराखंड भर्ती घोटाला, पेपर लीक और बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. इस कड़ी में आज महाशिवरात्रि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर के शिवालय में सरकार की सद्बुद्धि के लिए शिवालयों में जलाभिषेक किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने धामी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.

Etv Bharat
कांग्रेस ने शिवालयों में किया जलाभिषेक
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 5:47 PM IST

Updated : Feb 18, 2023, 10:20 PM IST

कांग्रेस ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए शिवालयों में किया जलाभिषेक,

देहरादून: आज कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगी समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पंचायती मंदिर शिवालय में भाजपा सरकार की सद्बुद्धि के लिए जलाभिषेक किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने भगवान शिव की आराधना करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने जिस तरह निहत्थे बेरोजगारों पर लाठियां चलाई, वहां शर्मसार करने वाला था.

डॉ जसविंदर गोगी ने कहा एक तरफ पुष्कर धामी को युवा मुख्यमंत्री कहकर ढिंढोरा पीटा जा रहा है और दूसरी तरफ युवा बेरोजगारों पर लाठीचार्ज करवाया जा रहा है. युवाओं की सिर्फ इतनी मांग है कि जितने भी भर्ती घोटाले हुए हैं, उनकी सीबीआई जांच कराई जाए. जो बेरोजगारों की जायज मांग है. प्रदेश में दिन प्रतिदिन महिलाओं पर उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही है, लेकिन भाजपा सरकार बढ़ते अपराधों पर लगाम नहीं लगा पा रही है.

जसविंदर गोगी ने कहा भाजपा राज में महंगाई चरम पर है. देश की अर्थव्यवस्था सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार देश के सार्वजनिक संपत्तियों को बेचने में लगी हुई है. जिसका कांग्रेस पार्टी घोर विरोध करती है. ऐसे में कांग्रेस जनों को भगवान शिव के द्वार पर आकर सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना करनी पड़ी है.

गौरतलब है कि बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार किया हुआ है. पिछले 7 दिनों से कांग्रेस लगातार सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर कांग्रेस जनों ने शिवालयों में जलाभिषेक किया और सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की है. कांग्रेस नेताओं ने कहा सरकार भर्ती घोटालों की सीटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से जांच करवाने में पीछे हट रही है.
ये भी पढ़ें: Kumaoni Holi: पहाड़ में रंग गुलाल का धमाल, खड़ी होली में थिरके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

रामनगर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए शिवालय में जलाभिषेक किया. महाशिवरात्रि पर्व पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में रामनगर में स्थित रामा मंदिर पहुंचकर शिवालय में सरकार की सद्बुद्धि के लिए जलाभिषेक किया. इस दौरान रणजीत सिंह रावत ने कहा आज महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है. रोजगार को लेकर देश और प्रदेश का युवा सड़कों पर भटक रहा है.

उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा प्रदेश में सभी सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं, लेकिन सरकार इस पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है. परीक्षा पेपर लीक होने से युवाओं के आगे रोजगार को लेकर एक संकट पैदा हो गया है. प्रदेश और केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगी.

हल्द्वानी में भी कांग्रेस ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए शिवालय में जलाभिषेक किया. हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने पिपलेश्वर महादेव मंदिर में सरकार की सद्बुद्धि के लिए भगवान शिव का जलाभिषेक किया. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा. सुमित हृदयेश ने कहा सरकार की गलत नीतियों और भ्रष्टाचार को लेकर भगवान शिव से याचना की है. अब प्रदेशवासियों को भगवान ही ऐसी निर्लज्ज सरकार से बचा सकते हैं. जिस तरह से उत्तराखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है, उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है.

कांग्रेस ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए शिवालयों में किया जलाभिषेक,

देहरादून: आज कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगी समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पंचायती मंदिर शिवालय में भाजपा सरकार की सद्बुद्धि के लिए जलाभिषेक किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने भगवान शिव की आराधना करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने जिस तरह निहत्थे बेरोजगारों पर लाठियां चलाई, वहां शर्मसार करने वाला था.

डॉ जसविंदर गोगी ने कहा एक तरफ पुष्कर धामी को युवा मुख्यमंत्री कहकर ढिंढोरा पीटा जा रहा है और दूसरी तरफ युवा बेरोजगारों पर लाठीचार्ज करवाया जा रहा है. युवाओं की सिर्फ इतनी मांग है कि जितने भी भर्ती घोटाले हुए हैं, उनकी सीबीआई जांच कराई जाए. जो बेरोजगारों की जायज मांग है. प्रदेश में दिन प्रतिदिन महिलाओं पर उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही है, लेकिन भाजपा सरकार बढ़ते अपराधों पर लगाम नहीं लगा पा रही है.

जसविंदर गोगी ने कहा भाजपा राज में महंगाई चरम पर है. देश की अर्थव्यवस्था सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार देश के सार्वजनिक संपत्तियों को बेचने में लगी हुई है. जिसका कांग्रेस पार्टी घोर विरोध करती है. ऐसे में कांग्रेस जनों को भगवान शिव के द्वार पर आकर सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना करनी पड़ी है.

गौरतलब है कि बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार किया हुआ है. पिछले 7 दिनों से कांग्रेस लगातार सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर कांग्रेस जनों ने शिवालयों में जलाभिषेक किया और सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की है. कांग्रेस नेताओं ने कहा सरकार भर्ती घोटालों की सीटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से जांच करवाने में पीछे हट रही है.
ये भी पढ़ें: Kumaoni Holi: पहाड़ में रंग गुलाल का धमाल, खड़ी होली में थिरके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

रामनगर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए शिवालय में जलाभिषेक किया. महाशिवरात्रि पर्व पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में रामनगर में स्थित रामा मंदिर पहुंचकर शिवालय में सरकार की सद्बुद्धि के लिए जलाभिषेक किया. इस दौरान रणजीत सिंह रावत ने कहा आज महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है. रोजगार को लेकर देश और प्रदेश का युवा सड़कों पर भटक रहा है.

उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा प्रदेश में सभी सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं, लेकिन सरकार इस पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है. परीक्षा पेपर लीक होने से युवाओं के आगे रोजगार को लेकर एक संकट पैदा हो गया है. प्रदेश और केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगी.

हल्द्वानी में भी कांग्रेस ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए शिवालय में जलाभिषेक किया. हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने पिपलेश्वर महादेव मंदिर में सरकार की सद्बुद्धि के लिए भगवान शिव का जलाभिषेक किया. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा. सुमित हृदयेश ने कहा सरकार की गलत नीतियों और भ्रष्टाचार को लेकर भगवान शिव से याचना की है. अब प्रदेशवासियों को भगवान ही ऐसी निर्लज्ज सरकार से बचा सकते हैं. जिस तरह से उत्तराखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है, उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है.

Last Updated : Feb 18, 2023, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.