देहरादन: शहर की जन सुविधाओं और समुचित सफाई व्यवस्था को लेकर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा और पूर्व राजपुर विधायक राजकुमार के नेतृत्व में कांग्रेसी पार्षद के साथ नगर निगम में नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने जन सुविधाओं और समुचित सफाई व्यवस्था जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की मांग है. इसके साथ ही आरोप लगाया कि निगम कांग्रेसी पार्षदों के साथ भेदभाव कर रही है. इसलिए वार्डों से सफाई कर्मचारी कम कर दिए हैं.
ये हैं मांगें
- मलिन बस्तियों में टैक्स लेने के लिए कैंप लगाकर कर जमा करवाने की मांग.
- वार्डों की सड़कों के गड्डों को जल्द से जल्द भरवाने का काम.
- वार्डों में सफाई समुचित व्यवस्था सफाई व्यवस्था करने की मांग.
- नालियों की मरम्मत.
पढ़ें- रजिस्ट्रेशन ज्यादा-सीटें कम, कॉलेज में एडमिशन के लिए छात्रों को करनी पड़ रही कड़ी मशक्कत
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि उनको वार्डों में सफाई व्यवस्था की शिकायत मिली है. जिस पर उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दे दिए हैं.