ETV Bharat / state

हरिद्वार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी कांग्रेस, नुकसान का लेगी जायजा, 11 सदस्यीय कमेटी का गठन - flood affected areas of Haridwar

कांग्रेस ने 11 सदस्य कमेटी का गठन किया है. ये कमेटी हरिद्वार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी. साथ ही प्रभावितों से मुलाकात कर इन क्षेत्रों में नुकसान का आकलन करेगी. जिसके बाद रिपोर्ट कांग्रेस कमेटी को सौंपी जाएगी.

Congress constituted an 11 member committee
हरिद्वार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगी कांग्रेस
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 7:08 PM IST

देहरादून: कांग्रेस ने प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण हरिद्वार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आई बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. बारिश के कारण हरिद्वार जिले के कई क्षेत्रों में किसानों और व्यापारियों के अलावा स्थानीय निवासियों को नुकसान उठाना पड़ा है. जिसको देखते हुए कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व मंत्री और प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष नवप्रभात की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कमेटी में विधायक ममता राकेश, फुरकान अहमद, अनुपमा रावत ,वीरेंद्र जाति, रवि बहादुर के अलावा हरिद्वार महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और नगर अध्यक्ष मंगलौर प्रदुमन अग्रवाल को सदस्य बनाया गया है. प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत समिति के सचिव होंगे. पीसीसी चीफ करन माहरा ने कहा कमेटी के सदस्यों से अपेक्षा की गई है कि वे हरिद्वार जिले के विभिन्न बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेंगे. साथ ही वे आपदा पीड़ित और प्रभावितों से मुलाकात करेंगे. उसके बाद अपनी रिपोर्ट कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगे.कांग्रेस की तरफ से सरकार और शासन प्रशासन से बातचीत करके आपदा पीड़ितों और प्रभावितों के लिए उचित मुआवजे की मांग उठाई जाएगी.

पढे़ं- Chamoli Electrocution Incident में गड़बड़ियों को लेकर एक और कमेटी गठित, तमाम खामियों की होगी जांच

गौरतलब है कि प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश की वजह से हरिद्वार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे. ऐसे में आपदा प्रभावितों के नुकसान का आकलन करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने एक कमेटी का गठन किया है. कमेटी के सदस्य हरिद्वार के गांवों में जाकर बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे नुकसान का आकलन कर अपनी रिपोर्ट कांग्रेस कमेटी को सौंपेगे.

देहरादून: कांग्रेस ने प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण हरिद्वार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आई बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. बारिश के कारण हरिद्वार जिले के कई क्षेत्रों में किसानों और व्यापारियों के अलावा स्थानीय निवासियों को नुकसान उठाना पड़ा है. जिसको देखते हुए कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व मंत्री और प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष नवप्रभात की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कमेटी में विधायक ममता राकेश, फुरकान अहमद, अनुपमा रावत ,वीरेंद्र जाति, रवि बहादुर के अलावा हरिद्वार महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और नगर अध्यक्ष मंगलौर प्रदुमन अग्रवाल को सदस्य बनाया गया है. प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत समिति के सचिव होंगे. पीसीसी चीफ करन माहरा ने कहा कमेटी के सदस्यों से अपेक्षा की गई है कि वे हरिद्वार जिले के विभिन्न बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेंगे. साथ ही वे आपदा पीड़ित और प्रभावितों से मुलाकात करेंगे. उसके बाद अपनी रिपोर्ट कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगे.कांग्रेस की तरफ से सरकार और शासन प्रशासन से बातचीत करके आपदा पीड़ितों और प्रभावितों के लिए उचित मुआवजे की मांग उठाई जाएगी.

पढे़ं- Chamoli Electrocution Incident में गड़बड़ियों को लेकर एक और कमेटी गठित, तमाम खामियों की होगी जांच

गौरतलब है कि प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश की वजह से हरिद्वार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे. ऐसे में आपदा प्रभावितों के नुकसान का आकलन करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने एक कमेटी का गठन किया है. कमेटी के सदस्य हरिद्वार के गांवों में जाकर बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे नुकसान का आकलन कर अपनी रिपोर्ट कांग्रेस कमेटी को सौंपेगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.