देहरादून: कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिर हृदयेश ने करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़े कुंभ के आयोजन को लेकर बीजेपी सरकार को पूरी तरह से विफल बताया है.
प्रीतम सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार कुंभ का आयोजन कराने में पूरी तरह विफल साबित हुई है. कुंभ विकास कार्यों में हुए भ्रष्टाचार के कारण केंद्रीय मंत्री को हस्तक्षेप करना पड़ा. जीरो टॉलरेंस का नारा देने वाली बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है.
पढ़ें- PM मोदी की फोटो के साथ छेड़छाड़, अज्ञात के खिलाफ विधायक प्रतिनिधि ने दी तहरीर
प्रीतम सिंह ने कहा कि यूपी में जब कुंभ हुआ था तो केंद्र सरकार ने भरपूर पैसा दिया था, लेकिन हरिद्वार कुंभ में केंद्र सरकार को जो सहायता करनी चाहिए वो उन्होंने नहीं की. इसके अलावा कुंभ के लिए जो पैसा मिला है, उसमें भी बड़े स्तर पर भष्ट्राचार हुआ है. हाई कोर्ट ने भी कुंभ की तैयारियों को लेकर सरकार को जो फटकार लगाई है, उसने सरकार की पोल खोलने का काम किया है.