देहरादून: उत्तराखंड में सभी 13 जिलों में मतगणना जारी है. पोस्टल बैलट की गिनती पूरी हो चुकी है. अब ईवीएम से मतों की गिनती हो रही है. इस दौरान देहरादून डीएम डॉ राजेश कुमार और एसएसपी देहरादून ने सभी मतगणना स्थलों का निरीक्षण किया और तमाम व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया. इसके साथ ही देहरादून की 10 विधानसभा सीटों पर मतगणना को तेज कर दिया है.
बता दें कि, देहरादून रायपुर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में हो रही मतगणना को लेकर डीएम डॉ राजेश कुमार और एसएसपी देहरादून ने जायजा लिया और तमाम व्यवस्थाओं को देखा. उधर तमाम प्रत्याशी मतगणना स्थलों पर पहुंचने लगे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के कैंट विधानसभा सीट से प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना भी मतगणना स्थल पहुंचे और मतगणना में विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा. इस दौरान सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से आश्वस्त है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने वाली है. इसके बाद जो भी प्रत्याशी जीतेंगे वह देहरादून में एकत्रित होंगे और इसके बाद सीएलपी की बैठक बुलाई जाएगी.
पढ़ें: शुरुआती रुझान में बराबरी की टक्कर, प्रत्याशियों ने कही अपने मन की बात
वहीं, प्रदेश में मतगणना के लिए कांग्रेस पार्टी ने राजपुर रोड स्थित कांग्रेस भवन में वॉर रूम बनाया है. जहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. सभी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारियों के अनुसार मतगणना की जानकारी ले रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव सहित कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्ल्भ ने कांग्रेस वार रूम का निरीक्षण किया. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वार रूम में शंखनाद कर जीत का दम भरा, तो कांग्रेस के दोनों नेताओं ने कहा कि आज की शुरुआत मंदिर से की गई है और अब कांग्रेस की प्रदेश में जीत पक्की है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि आज के दिन का शुभारंभ मंदिर से किया है और जिस प्रकार से शुरुआती रुझान आ रहे हैं उससे यही लग रहा है कि जनता का साथ इस बार कांग्रेस के साथ है. कांग्रेस जीत के साथ प्रदेश में सरकार बना रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि जिस पोस्टल बैलेट में भाजपा ने गड़बड़ी करने की कोशिश की थी. उसमें ही वह पिछड़ रही है. साथ ही तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा का अब युग समाप्त हो गया है. साथ ही अब चारधाम चार काम का स्वाभिमान जीत रहा है.