देहरादून: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पवन खेड़ा ने सरकार पर जनता के मुद्दों से पीछे हटने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान देश मे बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था विकास दर चरमराई हुई है.
देहरादून पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय पवन खेड़ा ने कहा कि मोदी सरकार असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रही है, जबकि कांग्रेस लगातार जमीन से जुड़े मुद्दों को उठा रही है. वर्तमान में देश की अर्थव्यवस्था सबसे बुरे दौर से गुजर रही है और केंद्र में बैठी मोदी सरकार 370 का ढिंढोरा पीटने में लगी हुई है. उन्होंने गिरती अर्थव्यवस्था पर प्रहार करते हुए कहा कि देश के किसान आज भी सरकार के गलत आंकड़ों की उलझन में पिस रहे हैं. उन्हें लाभ कम और नुकसान ज्यादा हो रहा है, फिर भी सरकार विकास होने का दावा कर रही है.
पवन खेड़ा ने कहा कि देश में परंपरागत रोजगार छिन रहे हैं. जहां चीन ने पहले ही हमारे बाजारों पर कब्जा कर रखा है, लेकिन सरकार कुछ करने की बजाय बातों में उलझा रही है. पवन खेड़ा ने नोटबंदी और जीएसटी पर भी सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि यह सरकार अपनी विफलताओं को दबाने के लिए आंकड़ों का खेल करती है. सरकार के गलत फैसलों के कारण देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. इसके बावजूद बाजीगरी के जरिए मोदी सरकार और भाजपा के लोग देश में विकास का दंभ भर रही है.
पढ़ें- कोस्टगार्ड के अपर महानिदेशक बने कृपा नौटियाल, उत्तराखंड के हैं निवासी
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता ने थाईलैंड में आयोजित होने जा रहे आसियान सम्मेलन में आरसीईपी पर मोदी सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार एक गलत निर्णय लेकर समझौता करने जा रही है. जिसमें 16 देश शामिल हैं. अब दूध, दही और घी सहित अन्य वस्तुएं ऑस्ट्रेलिया सहित अन्य देशों से भारत आएंगे, जिससे भारत का किसान और यहां का बाजार पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा. जबकि भारत में दूध दही और घी पहले ही प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है.