देहरादून: प्रदेश कांग्रेस गांधी जयंती के अवसर पर सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है. जिसमें गांधी के जीवन दर्शन से लोगों को रूबरू करवाया जायेगा. प्रदेशाध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बताया कि कांग्रेस बापू की जयंती धूमधाम से मनाने जा रही है.
बता दें कि, देहरादून में प्रदेश कांग्रेस के द्वारा गांधी जयंती के मौके पर साप्ताहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. जिसके द्वारा महात्मा गांधी के संदेशों को आम जनमानस तक पहुंचाया जायेगा. पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ. आरपी रतूड़ी ने बताया कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर प्रदेश कार्यालय में दोनों महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में पदयात्रा भी निकाली जाएगी.
ये भी पढ़ें: गुरुमीत कौर हत्याकांड: आरोपी आशीष को आजीवन कारावास की सजा
गौरतलब है कि, कांग्रेस महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज से आम जनमानस तक पहुंचाने का काम करेगी. क्योंकि आज जो असहिष्णुता समाज में देखने को मिल रही है, उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही कांग्रेस, महात्मा गांधी के विचारों से जनमानस को रूबरू करवाएगी.