देहरादूनः पूरे विश्वभर में कोरोना वायरस (COVID-19) जमकर कहर बरपा रहा है. इस वायरस से कई लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, कई लोग इससे पीड़ित हैं. जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. कोरोना वायरस की दहशत के कारण विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम निरस्त किए जा रहे हैं. इसका असर उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है. जहां कांग्रेस ने आगामी 18 तारीख को राज्य सरकार के खिलाफ होने जा रहे विशाल प्रदर्शन स्थगित कर दिया है.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया हुआ है. उन्होंने कहा कि यही हाल देहरादून का भी है. जहां 31 मार्च तक सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. ऐसे में एक जिम्मेदार पॉलिटिकल पार्टी होने के नाते कांग्रेस का भी फर्ज है कि वो जनता की सेहत का ध्यान रखे. जिसे देखते हुए उन्होंने आगामी 18 तारीख को होने जा रहे विशाल प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना को लेकर CM त्रिवेंद्र ने जनता को दिलाया भरोसा, कहा- उत्तराखंड पूरी तरह तैयार
वहीं, कांग्रेस का कहना है कि राज्य सरकार अपने जश्न के कार्यक्रमों को स्थगित करे, क्योंकि करोड़ों रुपये खर्च कर बीजेपी यदि जनता की जान से खेलने का काम करेगी तो ये उचित नहीं है. ऐसे में सरकार को जनता का ध्यान रखना चाहिए.
बता दें कि देश में लगातार कोरोना से पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है, जबकि कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 साल के एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हो गई है.