ETV Bharat / state

हल्द्वानी जेल में कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव मिलने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, बताया जेल अथॉरिटी की लापरवाही - कांग्रेस ने उठाए सवाल

हल्द्वानी जेल में कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने पर कांग्रेस ने जेल प्रशासन पर सवाल उठाते हुए चिंता जाहिर की है. साथ ही सरकार से एचआईवी पॉजिटिव मरीजों को उचित इलाज दिए जाने की मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि इतनी संख्या में कैदियों का एचआईवी पॉजिटिव पाए जाना कहीं ना कहीं चूक को दर्शाता है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 9:46 AM IST

कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव मिलने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

देहरादून: कांग्रेस ने हल्द्वानी में बड़ी संख्या में कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव मिलने के बाद जेल प्रशासन पर सवाल उठाए हैं. साथ ही पार्टी ने इसे जेल अथॉरिटी की लापरवाही बताते हुए, गंभीर चिंता का विषय बताया है.

कांग्रेस पार्टी ने सरकार से एचआईवी पॉजिटिव मिले कैदियों को उचित उपचार दिए जाने का आग्रह किया है. कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा दसौनी का इस मामले में कहना है कि जेल अथॉरिटी ने अपना काम सही प्रकार से नहीं किया है. उन्होंने कहा कि जेल अथॉरिटी ने लापरवाही बरतते हुए कैदियों को मिक्स अराउंड क्यों होने दिया, जबकि अमूमन कैदियों को जेल में सेल में रखा जाता है. उन्होंने सवाल उठाया कि हल्द्वानी जेल में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सभी कैदियों को एक ही डॉरमेट्री में रखा गया था. उन्होंने कहा कि एचआईवी किन कारणों से होता है, यह सबको विदित है.
पढ़ें-हल्द्वानी जेल में मिले 54 कैदी HIV पॉजिटिव, कारागार प्रशासन में मचा हड़कंप

ऐसे में कारण क्या रहा कि इतनी बड़ी संख्या में एक ही जेल में इतने सारे लोग एचआईवी से ग्रसित पाए गए. उन्होंने इसे गंभीर चिंता का विषय बताते हुए सरकार से आग्रह किया है कि संक्रमित कैदियों को उचित इलाज दिया जाए. गौरतलब है कि हल्द्वानी जेल में इतनी बड़ी संख्या में कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने के बाद जहां जेल प्रशासन सकते में है, वहीं जेल अथॉरिटी पर भी सवाल उठ रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने भी इस मामले में गहरी चिंता जाहिर की और इसे जेल प्रशासन की लापरवाही बताया है. साथ ही संक्रमित कैदियों को उचित इलाज दिए जाने की भी सरकार से मांग उठाई है. बता दें कि हल्द्वानी जेल में 54 कैदी एचआईवी पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें से 14 कैदी पूर्व में एचआईवी पॉजिटिव मिले थे.

कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव मिलने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

देहरादून: कांग्रेस ने हल्द्वानी में बड़ी संख्या में कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव मिलने के बाद जेल प्रशासन पर सवाल उठाए हैं. साथ ही पार्टी ने इसे जेल अथॉरिटी की लापरवाही बताते हुए, गंभीर चिंता का विषय बताया है.

कांग्रेस पार्टी ने सरकार से एचआईवी पॉजिटिव मिले कैदियों को उचित उपचार दिए जाने का आग्रह किया है. कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा दसौनी का इस मामले में कहना है कि जेल अथॉरिटी ने अपना काम सही प्रकार से नहीं किया है. उन्होंने कहा कि जेल अथॉरिटी ने लापरवाही बरतते हुए कैदियों को मिक्स अराउंड क्यों होने दिया, जबकि अमूमन कैदियों को जेल में सेल में रखा जाता है. उन्होंने सवाल उठाया कि हल्द्वानी जेल में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सभी कैदियों को एक ही डॉरमेट्री में रखा गया था. उन्होंने कहा कि एचआईवी किन कारणों से होता है, यह सबको विदित है.
पढ़ें-हल्द्वानी जेल में मिले 54 कैदी HIV पॉजिटिव, कारागार प्रशासन में मचा हड़कंप

ऐसे में कारण क्या रहा कि इतनी बड़ी संख्या में एक ही जेल में इतने सारे लोग एचआईवी से ग्रसित पाए गए. उन्होंने इसे गंभीर चिंता का विषय बताते हुए सरकार से आग्रह किया है कि संक्रमित कैदियों को उचित इलाज दिया जाए. गौरतलब है कि हल्द्वानी जेल में इतनी बड़ी संख्या में कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने के बाद जहां जेल प्रशासन सकते में है, वहीं जेल अथॉरिटी पर भी सवाल उठ रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने भी इस मामले में गहरी चिंता जाहिर की और इसे जेल प्रशासन की लापरवाही बताया है. साथ ही संक्रमित कैदियों को उचित इलाज दिए जाने की भी सरकार से मांग उठाई है. बता दें कि हल्द्वानी जेल में 54 कैदी एचआईवी पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें से 14 कैदी पूर्व में एचआईवी पॉजिटिव मिले थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.