देहरादून: कल क्रांति दिवस के दिन कांग्रेस उत्तराखंड के सभी जिला और विधानसभा क्षेत्र में भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा (Bharat Jodo Tiranga Yatra) निकालने जा रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा रुद्रप्रयाग जिले से पदयात्रा का शुभारंभ करेंगे.
वहीं, कांग्रेस कमेटी हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य स्वराज आश्रम से यात्रा शुरू करेंगे और इस यात्रा में 20 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. इधर हरिद्वार ग्रामीण में विधायक अनुपमा रावत और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) संयुक्त रूप से तिरंगा यात्रा की शुरुआत करेंगे. जबकि धारचूला के तहसील प्रांगण से पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा और धारचूला के विधायक हरीश धामी यात्रा को शुरू करेंगे. इसके बाद विधायक राजेंद्र भंडारी जिला चमोली में गौचर के कमेड़ा से कर्णप्रयाग तक पदयात्रा में भाग लेंगे.
पढ़ें- UKSSSC Paper Leak: एस राजू के इस्तीफे पर बोले हरीश रावत, उनके योगदान को याद करेगा संस्थान
इसी प्रकार जागेश्वर से तिरंगा यात्रा के संयोजक गोविंद सिंह कुंजवाल स्वतंत्रता सेनानियों की तपोभूमि सालम से तिरंगा यात्रा की शुरुआत करेंगे. पार्टी के उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी के अनुसार पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और विधायक प्रीतम सिंह चकराता, पूर्व मंत्री नवप्रभात विधानसभा क्षेत्र विकासनगर के तिलक हॉल से इस यात्रा की शुरुआत करेंगे.
वहीं हरिद्वार में पार्टी के सचिव काजी निजामुद्दीन, जबकि ऋषिकेश में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करेंगे. इसी प्रकार जिला मुख्यालयों में कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के विधायक और 2022 में प्रत्याशी रहे नेता अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा निकालेंगे.