देहरादून: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को करारी हार मिली है. ऐसे में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन राज्यों में चुनाव के बाद ही स्थिति का आकलन करने और प्रदेश में संगठनात्मक परिवर्तन के लिए महत्वपूर्ण नेताओं का सुझाव देने लिए पांच नेताओं को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है.
बता दें कि हाल ही में उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में पंजाब को छोड़कर बाकी सभी राज्य में बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब हुई है. लिहाज, कांग्रेस ने इन पांच राज्यों में चुनाव के बाद स्थितियों का आकलन करने और प्रदेश में संगठनात्मक बदलाव के लिए कुछ नेताओं को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है.
-
Hon'ble Congress President has appointed the following leaders to assess the post poll situation and suggest organisational changes in the following states from MLA candidates & important leaders, with immediate effect. pic.twitter.com/nclAg7w5zx
— INC Sandesh (@INCSandesh) March 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Hon'ble Congress President has appointed the following leaders to assess the post poll situation and suggest organisational changes in the following states from MLA candidates & important leaders, with immediate effect. pic.twitter.com/nclAg7w5zx
— INC Sandesh (@INCSandesh) March 16, 2022Hon'ble Congress President has appointed the following leaders to assess the post poll situation and suggest organisational changes in the following states from MLA candidates & important leaders, with immediate effect. pic.twitter.com/nclAg7w5zx
— INC Sandesh (@INCSandesh) March 16, 2022
पढ़ें- उत्तराखंड कांग्रेस में इस्तीफों का दौर शुरू, गोदियाल के बाद उनके सलाहकार ने किया रिजाइन
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी पत्र में जहां उत्तराखंड कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव के लिए मंथन की जिम्मेदारी जहां अविनाश पांडे को सौंपी गई है. वहीं, यूपी के लिए जितेंद्र सिंह को नियुक्त किया गया है. उधर, गोवा में रजनी पाटिल, मणिपुर में जयराम रमेश और पंजाब के लिए अजय माकन को जिम्मेदारी दी गई है.