देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम से पहले आए एग्जिट पोल के नतीजों ने भाजपा और कांग्रेस दोनों के चेहरे पर खुशी बिखेर दी है. चुनाव के परिणाम कल यानी 10 मार्च को आने वाले हैं. फिलहाल तो भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. प्रदेश में तीसरा विकल्प देने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी का कहना है कि नतीजे चौंकाने वाले होंगे.
बता दें कि, 10 मार्च को मतगणना के बाद ही पता चल पाएगा कि प्रदेश में सरकार कांग्रेस बनाने जा रही है या भाजपा. फिलहाल दोनों दल अपनी सरकार बनाने का दावा पेश कर रहे हैं. वहीं तीसरा विकल्प देने का दावा करने वाली आप का कहना है कि यह एग्जिट पोल है, न कि इग्जेक्ट पोल है.
पढ़ें: 10 मार्च को किसका होगा उद्धार? क्या गढ़वाल से निकलेगा जीत का रास्ता, जानें क्षेत्रीय जातीय समीकरण
आप के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली का कहना है कि असली जनादेश 10 मार्च को सामने आ रहा है. ऐसे में आप का दावा है कि जिस प्रकार से उत्तराखंड की जनता बीते 21 सालों से कांग्रेस और भाजपा के कुशासन से त्रस्त हो चुकी है, उसमें आप एक विकल्प के तौर पर इस वक्त जनता के सामने थी. इसलिए जनता ने भारी मतों से आप को समर्थन दिया है. ऐसे में 10 मार्च को नतीजे चौंकाने वाले होंगे. दरअसल एग्जिट पोल के नतीजों के बाद आप का कहना है कि 10 मार्च को अंततः नतीजे चौंकाने वाले होंगे. ऐसे में अब देखना होगा कि आखिर 10 मार्च को प्रदेश में किसकी सरकार बनने जा रही है.