ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कोठियाल के कंधों पर 'आप' का भार, कांग्रेस ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

आम आदमी पार्टी के संजोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार 17 अगस्त को उत्तराखंड में होने वाले आगामी चुनाव के लिए कर्नल (रिटायर्ड) अजय कोठियाल को सीएम चेहरा घोषित किया है. वहीं कांग्रेस ने उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

Ajay Kothiyal
Ajay Kothiyal
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 8:17 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 8:26 PM IST

देहरादून: मिशन 2022 के लिए कांग्रेस-बीजेपी भले ही सीएम के चेहरे को लेकर कुछ भी खुल कर नहीं बोल रही हो, लेकिन आम आदमी पार्टी (आप) ने यहां बाजी मारते हुए कर्नल (रिटायर्ड) अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया है. वहीं आप का सीएम चेहरा बनते ही अजय कोठियाल पर विपक्ष ने आरोपों की झड़ी लगा दी है.

कांग्रेस ने केदारनाथ आपदा पुनर्निर्माण कार्य में उनकी भूमिका को लेकर सवाल खड़े किए. कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि भ्रष्टाचार निवारण की बात करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल यदि उत्तराखंड की सत्ता में आते हैं तो क्या वे कर्नल कोठियाल के कार्यकाल में केदारनाथ आपदा पुनर्निर्माण में जितने भी विकास कार्य किए गए हैं, उसकी जांच करवाएंगे?

कांग्रेस ने अजय कोठियाल पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

पढ़ें- VIDEO: आतंकियों से ऐसे लड़े थे कर्नल कोठियाल, दो गोलियां आज भी देती हैं गवाही

मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करके बता दिया है कि आप भ्रष्टाचार निवारण के प्रति कितनी संवेदनशील है. क्या केजरीवाल ये कहने के लिए तैयार है कि NIM (Nehru Institute Of Mountaineering) के प्रधानाचार्य रहते हुए कर्नल कोठियाल ने केदारनाथ में जीतने भी पुनर्निर्माण कार्य हुए हैं, उसमें बिल्कुल भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ? अगर आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ संवेदनशील होती तो वह कर्नल कोठियाल को सीएम का चेहरा कभी भी घोषित नहीं करती.

पढ़ें- उत्तराखंड में कर्नल कोठियाल होंगे आप के CM पद के उम्मीदवार, केजरीवाल बोले- जनता ने लिया फैसला

बता दें कि साल 2013 की आपदा के बाद जब केदारनाथ धाम पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था, तब नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी में बतौर प्रधानाचार्य तैनात रहते हुए कर्नल अजय कोठियाल ने केदारनाथ आपदा में दौरान खोज एवं बचाव कार्य में प्रतिभाग किया था.

पढ़ें- BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के राइट हैंड नरेश शर्मा ने ज्वाइन की AAP, केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता

जून 2013 में कोठियाल के नेतृत्व में निम की टीम ने केदारनाथ पुनर्निर्माण का जिम्मा उठाया और सफलतापूर्वक अंजाम दिया. इसी दौरान उन्होंने नंदादेवी राजजात यात्रा को भी सफलता पूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्हीं पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर कांग्रेस अब अजय कोठियाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है.

देहरादून: मिशन 2022 के लिए कांग्रेस-बीजेपी भले ही सीएम के चेहरे को लेकर कुछ भी खुल कर नहीं बोल रही हो, लेकिन आम आदमी पार्टी (आप) ने यहां बाजी मारते हुए कर्नल (रिटायर्ड) अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया है. वहीं आप का सीएम चेहरा बनते ही अजय कोठियाल पर विपक्ष ने आरोपों की झड़ी लगा दी है.

कांग्रेस ने केदारनाथ आपदा पुनर्निर्माण कार्य में उनकी भूमिका को लेकर सवाल खड़े किए. कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि भ्रष्टाचार निवारण की बात करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल यदि उत्तराखंड की सत्ता में आते हैं तो क्या वे कर्नल कोठियाल के कार्यकाल में केदारनाथ आपदा पुनर्निर्माण में जितने भी विकास कार्य किए गए हैं, उसकी जांच करवाएंगे?

कांग्रेस ने अजय कोठियाल पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

पढ़ें- VIDEO: आतंकियों से ऐसे लड़े थे कर्नल कोठियाल, दो गोलियां आज भी देती हैं गवाही

मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करके बता दिया है कि आप भ्रष्टाचार निवारण के प्रति कितनी संवेदनशील है. क्या केजरीवाल ये कहने के लिए तैयार है कि NIM (Nehru Institute Of Mountaineering) के प्रधानाचार्य रहते हुए कर्नल कोठियाल ने केदारनाथ में जीतने भी पुनर्निर्माण कार्य हुए हैं, उसमें बिल्कुल भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ? अगर आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ संवेदनशील होती तो वह कर्नल कोठियाल को सीएम का चेहरा कभी भी घोषित नहीं करती.

पढ़ें- उत्तराखंड में कर्नल कोठियाल होंगे आप के CM पद के उम्मीदवार, केजरीवाल बोले- जनता ने लिया फैसला

बता दें कि साल 2013 की आपदा के बाद जब केदारनाथ धाम पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था, तब नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी में बतौर प्रधानाचार्य तैनात रहते हुए कर्नल अजय कोठियाल ने केदारनाथ आपदा में दौरान खोज एवं बचाव कार्य में प्रतिभाग किया था.

पढ़ें- BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के राइट हैंड नरेश शर्मा ने ज्वाइन की AAP, केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता

जून 2013 में कोठियाल के नेतृत्व में निम की टीम ने केदारनाथ पुनर्निर्माण का जिम्मा उठाया और सफलतापूर्वक अंजाम दिया. इसी दौरान उन्होंने नंदादेवी राजजात यात्रा को भी सफलता पूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्हीं पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर कांग्रेस अब अजय कोठियाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है.

Last Updated : Aug 17, 2021, 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.