ETV Bharat / state

कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार पर लगाया कोरोना के मामलों में हिलाहवाली का आरोप - Dehradun Corona News

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार ने कोरोना के मामले में शुरू से ही गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाया.

Congress state vice president Suryakant Dhasmana
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 9:34 PM IST

देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने राज्य सरकार पर कोरोना से लड़ने के लिए कोई ठोस नीति नहीं अपनाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन सभी नागरिकों को मुफ्त में दी जानी चाहिए.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सरकार पर कोरोना की रोकथाम के लिए ना तो कोई ठोस नीति और ना ही कोई कार्य योजना बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार ने कोरोना के मामले में शुरू से ही गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाया. जिसके कारण राज्य के आठ पर्वतीय जिले जो ग्रीन जोन में थे वो भी संक्रमण की चपेट में आ गए है. आज हालात ये हैं कि कोरोना नियंत्रण से बाहर होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत स्वास्थ्य महकमा भी संभाल रहे हैं.

पढ़ें-मुख्य सचिव ने अगले वित्तीय वर्ष से पहले सभी जिलों का डिजिटलाइजेशन करने का रखा लक्ष्य

मगर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने जनता को मुफ्त टेस्टिंग और मुफ्त इलाज की सुविधा भी उपलब्ध नहीं करवाई. जिसका नतीजा यह हुआ कि लोगों को मोटी रकम देकर निजी अस्पतालों में इलाज और जांच करानी पड़ रही है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना के नाम पर राज्य व केंद्र सरकार ने अरबों रुपए सीएसआर और अन्य माध्यमों से एकत्रित किया, लेकिन उस धनराशि को कोरोना पीड़ितों के इलाज पर खर्च नहीं किया. इसलिए कोविड-19 की वैक्सीन आते ही केंद्र और राज्य सरकार को जनता के लिए वैक्सीन निशुल्क उपलब्ध करवानी चाहिए. कांग्रेस ने राज्य सरकार से कोरोना की रोकथाम के लिए ठोस और प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने की मांग की है.

देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने राज्य सरकार पर कोरोना से लड़ने के लिए कोई ठोस नीति नहीं अपनाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन सभी नागरिकों को मुफ्त में दी जानी चाहिए.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सरकार पर कोरोना की रोकथाम के लिए ना तो कोई ठोस नीति और ना ही कोई कार्य योजना बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार ने कोरोना के मामले में शुरू से ही गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाया. जिसके कारण राज्य के आठ पर्वतीय जिले जो ग्रीन जोन में थे वो भी संक्रमण की चपेट में आ गए है. आज हालात ये हैं कि कोरोना नियंत्रण से बाहर होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत स्वास्थ्य महकमा भी संभाल रहे हैं.

पढ़ें-मुख्य सचिव ने अगले वित्तीय वर्ष से पहले सभी जिलों का डिजिटलाइजेशन करने का रखा लक्ष्य

मगर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने जनता को मुफ्त टेस्टिंग और मुफ्त इलाज की सुविधा भी उपलब्ध नहीं करवाई. जिसका नतीजा यह हुआ कि लोगों को मोटी रकम देकर निजी अस्पतालों में इलाज और जांच करानी पड़ रही है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना के नाम पर राज्य व केंद्र सरकार ने अरबों रुपए सीएसआर और अन्य माध्यमों से एकत्रित किया, लेकिन उस धनराशि को कोरोना पीड़ितों के इलाज पर खर्च नहीं किया. इसलिए कोविड-19 की वैक्सीन आते ही केंद्र और राज्य सरकार को जनता के लिए वैक्सीन निशुल्क उपलब्ध करवानी चाहिए. कांग्रेस ने राज्य सरकार से कोरोना की रोकथाम के लिए ठोस और प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.