देहरादून: केंद्र सरकार आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के तहत देशभर में हर घर तिरंगा अभियान चला रही है. जिसको लेकर सत्ता और विपक्षी दलों के बीच सियासत जोरो पर है. उत्तराखंड की राजनीतिक दल (political parties of uttarakhand) भी इस पर सियासत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. यहां की राजनीति तिरंगे के व्यापार से लेकर संघ के ध्वज वंदना तक पहुंच गई है. हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बीजेपी कांग्रेस आमने सामने है और एक दूसरे पर वार पलटवार करने में जुटी हुई है.
उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) को मजबूती से आगे बढ़ाने में जुटी हुई है. संगठन स्तर पर इस अभियान को सफल बनाने के लिए न केवल प्रदेश, बल्कि जिला और तहसील स्तर तक भी पार्टी कार्यकर्ताओं को काम सौंपा गया है. राज्य में संगठन के साथ-साथ पूरी सरकार भी इस अभियान में पुरजोर कोशिश करती हुई दिखाई दे रही है. खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तमाम माध्यमों से जनता से इस अभियान को सफल बनाने की अपील बार-बार करते दिखाई दे रहे हैं. प्रचार प्रसार से लेकर हर मंच पर इस अभियान का जिक्र भी हो रहा है.
आपको बता दें कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ (75th anniversary of independence) पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान केंद्र की तरफ से चलाया जा रहा है. बात राज्य की करें तो अकेले देहरादून के भाजपा मुख्यालय पर ही अब तक 11,500 से ज्यादा तिरंगे कार्यकर्ताओं और आम लोगों को तय की गई रकम पर दिए जा चुके हैं. यही नहीं जिला स्तर से लेकर तहसील स्तर पर भी इसी तरह के विक्रय केंद्र खोले गए हैं. जहां हजारों तिरंगे लोगों द्वारा लिए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: 10 हजार फीट की ऊंचाई पर महिलाओं संग हिमवीरों ने मनाया रक्षाबंधन
भाजपा ने 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाने की अपील (Appeal to Hoist tiranga in every house) की है और उत्तराखंड में 20 लाख घरों में तिरंगा लगाने का लक्ष्य भी रखा है. हालांकि, भाजपा के इस अभियान पर कांग्रेस की के प्रहार करती रही है. जिसके जवाब में पार्टी के नेता शादाब शम्स कहते हैं कि कांग्रेस का जमीर ही जिंदा नहीं रह गया है, कांग्रेस भाजपा के किसी भी सही अभियान को गलत ठहराने तक ही सीमित रह गई है, लेकिन क्योंकि बात स्वतंत्रता दिवस की है. ऐसे में भाजपा कांग्रेस की इस गलती को भी माफ करने के लिए तैयार है.
भाजपा इस अभियान के जवाब में पहले ही कांग्रेस भारत जोड़ो अभियान के तहत तिरंगा यात्रा उत्तराखंड में शुरू कर चुकी है. कांग्रेस पहाड़ी जिलों में लोगों को अपनी तिरंगा यात्रा में जोड़ भी रही है. इस दौरान भाजपा की तरह ही सोशल मीडिया पर कांग्रेस भी अपनी यात्रा के प्रचार प्रसार में जुटी हुई है. कांग्रेस का लक्ष्य है कि इस यात्रा को सभी जिलों में चलाया जाए और इसके लिए खुद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इस यात्रा को तमाम जिलों में कर रहे हैं.
कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मथुरा दत्त जोशी ने कहा भाजपा कांग्रेस को तिरंगे के सम्मान की सीख क्या देगी? जिस पार्टी का जन्म संघ से हुआ हो, वह तिरंगे का सम्मान नहीं कर सकती. भाजपा बताएं कि संघ के नेता कब अपने ध्वज वंदना में तिरंगे की वंदना करेंगे. भाजपा केवल तिरंगे के नाम पर व्यापार कर रही है. लोगों को तिरंगा देकर उनसे रकम वसूल रही है.