चमोलीः मुख्यमंत्री धामी द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों की फाइलें मंगाए जाने के बाद सीएम शिकायत पोर्टल पर भी लोग भ्रष्ट आधिकारियों की लिखित शिकायतें मुख्यमंत्री से करने लगे हैं. लोगों का कहना है कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए यह सराहनीय पहल है.
चमोली के सामाजिक कार्यकर्ता व आरटीआई एक्टिविस्ट मनोज बिष्ट ने भी चमोली के पूर्व बेसिक जिला शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार हल्दियानी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए सीएम शिकायत पोर्टल पर शिकायत की है. उन्होंने मामले की जांच के बाद दोषी अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है.
आरटीआई कार्यकर्ता मनोज बिष्ट का कहना है कि वर्तमान समय में उक्त अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिद्वार के पद पर तैनात है. लेकिन चमोली में तैनाती के दौरान उक्त अधिकारी के द्वारा नियमों को ताक में रखकर कई कार्यों को अंजाम दिया गया हैं, जिसमें की शिक्षकों के स्थानांतरण सहित सरकारी कोष को नुकसान पहुंचाने जैसे कार्य किये गए हैं. मनोज ने कहा कि नरेश कुमार हल्दियानी की संपति की जांच भी सरकार को करवानी चाहिए.