श्रीनगर: बेस अस्पताल श्रीकोट (श्रीनगर) में अब ओपीडी पंजीकरण के दौरान मरीज यूपीआई से भी शुल्क जमा करा सकेंगे. जिससे मरीजों के साथ ही ओपीडी पंजीकरण काउंटर पर बैठे कर्मियों का काम आसान हो जाएगा. अभी तक ओपीडी पंजीकरण के दौरान पर्चा बनाने से लेकर रुपए देने काउंटर कर्मी और मरीज के बीच काफी समय लगता था, लेकिन अब ओपीडी पर्चे की जानकारी देने के बाद ऑनलाइन पेमेंट करने से मरीज एवं पंजीकरण काउंटर पर बैठे कर्मी को काम करने में सुगमता होगी.
बता दें कि ओपीडी पंजीकरण काउंटर पर बेस अस्पताल श्रीनगर में लंबे समय से पर्ची के लिए नकद धनराशि देने का सिस्टम है, लेकिन अब अस्पताल प्रशासन धीरे-धीरे अस्पताल में ऑनलाइन पंजीकरण से लेकर शुल्क जमा करने में डिजिटलीकरण में आगे बढ़ रहा है. आभा आईडी के जरिए अस्पताल में पर्चे बनाने का कार्य शुरू होने से दूर-दराज के मरीजों का समय पर ओपीडी पर्चा बन रहा है. अब ओपीडी पंजीकरण शुल्क भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे. इससे मरीजों के साथ ही अस्पताल के कर्मियों को सहूलियत होगी. साथ ही लोगों का समय बचेगा.
अस्पताल में ऑनलाइन पेमेंट होने से उन लोगों को फायदा मिलेगा, जो पांच रुपए के चक्कर में इधर-उधर भटकते हैं. अब यूपीआई पेमेंट की सुविधा होने से उन्हें आसानी होगी. साथ छोटी रकम करने के लिए इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा, नहीं तो खुल्ले पैसे कराने के लिए अस्पताल कर्मियों के साथ ही मरीजों को दिक्कतें होती थी. फिलहाल, पहले चरण के तहत ओपीडी पंजीकरण शुल्क लिया जाएगा. जबकि, द्वितीय चरण में समस्त जांचों का भी यूपीआई से पेमेंट कराने का सिस्टम शुरू किया जाएगा.
अस्पताल के फीस काउंटरों पर लगे क्यूआर कोड: बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह ने बताया कि अस्पताल में ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा शुरू करते हुए मरीजों के लिए क्यूआर कोड काउंटरों पर लगा दिए हैं, जिसे स्कैन कर मरीज अपना ओपीडी पंजीकरण शुल्क जमा कर सकता है. पहले चरण में ओपीडी पंजीकरण शुल्क यूपीआई से लिया जाएगा. जिसके बाद द्वितीय चरण में ब्लड टेस्ट से लेकर तमाम अन्य शुल्क भी यूपीआई के जरिए दे सकेंगे, जिसे शुरू कराने के लिए अभी काम चल रहा है.
ये भी पढ़ें-