खटीमा: उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025 के तहत सीएम धामी इन दिनों कुमाऊं क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं. नैनीताल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत के बाद अब सीएम उधम सिंह नगर के अलग-अलग क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जन समर्थन जुटाने का प्रयास कर रहे हैं. रविवार को सीएम धामी ने सबसे पहले चंपावत के बनबसा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी रेखा देवी और सभासद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो और जनसभा की. इसके बाद सीएम धामी ने खटीमा में पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी और सभासदों के पक्ष में जनसमर्थन जुटाया.
सीएम धामी ने 19 जनवरी को चुनाव प्रचार की शुरुआत बनबसा में रोड शो कर की. नगर पंचायत अध्यक्ष पद भाजपा प्रत्याशी रेखा देवी और अन्य सभासद प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो कर जनता-जनार्दन से भाजपा को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की. इसके बाद सीएम धामी खटीमा में नगर पालिक भाजपा पद के प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी के समर्थन में रोड शो में प्रतिभाग किया. इसके बाद रामलीला मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया.
इस दौरान सीएम धामी ने 2022 विधानसभा चुनाव में खटीमा क्षेत्र से खुद को मिली हार का भी जिक्र किया. उन्होंने जनता से 2022 विधानसभा चुनाव में की गई गलती को ना दोहरा भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कर भाजपा की डबल इंजन की सरकार बना डबल विकास करने की बात कही.
सनातन को अपमानित करना कांग्रेस की संस्कृति है। pic.twitter.com/H6etYwXGCA
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 19, 2025
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को भी घेरा और कांग्रेस को सदा भ्रष्टाचार के साथ चलने वाली पार्टी बताया. उन्होंने कहा, कांग्रेस ने सदा सनातन को खत्म करने का काम किया है. सनातन को अपमानित करना कांग्रेस की संस्कृति है. इसलिए सनातन को रक्षक भाजपा के प्रत्याशियों को जीता विकास के साथ चलने का स्थानीय जनता से वादा लिया.
LIVE: बनबसा, चंपावत से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित रोड शो
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 19, 2025
https://t.co/Y8MCQmfR5r
वहीं दोपहर बाद सीएम धामी ने उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में भाजपा प्रत्याशी गौरव शर्मा और भाजपा के सभासद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया. इस मौके पर रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित कर देवतुल्य जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान कर भाजपा प्रत्याशियों को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की.
LIVE: खटीमा, ऊधम सिंह नगर से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित रोड शो व जनसभा
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 19, 2025
https://t.co/oE6gWId2Vi
ये भी पढ़ेंः सरकार की छवि धूमिल करने की कोशिश पर सीएम धामी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज, पढ़ें पूरी खबर