देहरादून: फौजी की पत्नी से दुष्कर्म के मामले में आरोपी कर्नल ने दून पुलिस से संपर्क साधा है. कर्नल ने दावा किया कि वो इस मामले से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य पुलिस को देना चाहते हैं, जिससे सच्चाई सामने आ सके. दिल्ली पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला देहरादून ट्रांसफर कर दिया है. इस पर राजपुर थाने की पुलिस ने रविवार को क्राइम नंबर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच डालनवाला कोतवाली को सौंप दी है. पीड़िता के बयान लेने के साथ ही कर्नल से भी शीघ्र ही पूछताछ की जाएगी.
बता दें कि दिल्ली में एक महिला की शिकायत पर जीरो एफआईआर दर्ज करके मामला उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के राजपुर थाने में ट्रांसफर कर दिया गया है. सेना के एक कर्नल पर रेप के आरोप में केस दर्जकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. एक महिला ने कर्नल पर आरोप लगाया है कि कर्नल ने दोस्ती करने के बाद एक होटल में शराब का सेवन करवाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. साथ ही शादी का झांसा देकर महिला के साथ अलग-अलग जगहों पर शारीरिक संबंध बनाए. इस मामले में दिल्ली से शिफ्ट जीरो एफआईआर पर थाना राजपुर में केस दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: डोइवाला: धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ करने वाला 5 घंटे में गिरफ्तार, पहले भी कर चुका है ऐसी हरकत
एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि दिल्ली में एक महिला ने कर्नल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके चलते थाना राजपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. महिला ने आरोप लगाया है कि राजपुर रोड स्थित एक होटल में कर्नल ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. हालांकि, कर्नल और पीड़िता से पूछताछ के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.