ETV Bharat / state

सरकार के तीन साल: मंत्री-विधायकों के साथ मंथन करेंगे सीएम, विकास के लिए बनेगी नई नीतियां - मंत्री और विधायकों के साथ सीएम की मीटिंग

प्रदेश की बीजेपी सरकार के तीन साल पूरे होने को हैं. ऐसे में आगामी 13 फरवरी को सीएम त्रिवेंद्र प्रदेश के सभी मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक कर आगामी कार्ययोजना तय करेंगे.

त्रिवेंद्र सरकार
त्रिवेंद्र सरकार
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 7:47 PM IST

देहरादूनः मार्च महीने में त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने जा रहे हैं. इसी क्रम में 13 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ कार्ययोजना पर मंथन करेंगे. मुख्यमंत्री रावत की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रत्येक विभाग के कार्यों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. इसमें मंत्री और विधायक के साथ जनपदवार खुली चर्चा की जाएगी.

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इस मंथन से प्राप्त होने वाला अमृत राज्य के समेकित विकास की दिशा व दशा निर्धारित करने में निश्चित रूप में मददगार होगा. जनप्रतिनिधि का दायित्व ही जन सेवा के लिए समर्पित होना है. वैसे तो जनप्रतिनिधियों से सुझाव प्राप्त होते रहते हैं और राज्य सरकार उस पर काम भी करती है. परंतु मंथन कार्यक्रम से एक ही स्थान पर विभागवार और जनपदवार जनप्रतिनिधियों के सुझाव मिलेंगे, जिन्हें तत्काल ही संकलित कर राज्य के हित में उपयोग किया जाएगा.

पढ़ेंः BJP नेताओं ने फिर कराई पार्टी की किरकिरी, प्रदेश अध्यक्ष के सामने भिड़े विधायक और जिला महामंत्री

मंत्री अपने विभागों का देंगे प्रस्तुतिकरण
‘‘मंथन’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों की विशिष्ट स्थानीय परिस्थितियों और आवश्यकताओं के अनुरूप विकास की नीतियां तय की जाएंगी. राज्य के समेकित विकास की दिशा व दशा तय करने के लिए विभागीय मंत्रियों द्वारा अपने विभागों से सम्बन्धित उपलब्धियों एवं भावी रणनीतियों पर प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा.

जनपदवार होगी खुली चर्चा
इस अवसर पर मंत्री एवं विधायकों के बीच जनपदवार खुली चर्चा का भी आयोजन होगा. इससे स्थानीय समस्याओं के निराकरण एवं विकास के बहुआयामी प्रयासों के लिये किए गए समेकित प्रयासों की जानकारी उपलब्ध होने के साथ ही भविष्य की योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में सुझाव भी प्राप्त हो सकेंगे.

पढ़ेंः काला धन मामला: संजीव चतुर्वेदी ने बढ़ाई मोदी सरकार की मुश्किल, सुप्रीम कोर्ट ने PMO को भेजा नोटिस

भावी कार्ययोजना पर प्रस्तुतिकरण देंगे मुख्य सचिव
इस कार्यक्रम में मुख्य सचिव उत्पल कुमार द्वारा सभी मंत्रियों एवं विधायकों द्वारा दिए गए सुझावों एवं भावी कार्ययोजना का संकलन कर भावी कार्ययोजना पर प्रस्तुतिकरण भी दिया जाएगा. इन सुझावों के आधार पर विकास की रणनीति तय की जाएगी.

देहरादूनः मार्च महीने में त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने जा रहे हैं. इसी क्रम में 13 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ कार्ययोजना पर मंथन करेंगे. मुख्यमंत्री रावत की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रत्येक विभाग के कार्यों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. इसमें मंत्री और विधायक के साथ जनपदवार खुली चर्चा की जाएगी.

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इस मंथन से प्राप्त होने वाला अमृत राज्य के समेकित विकास की दिशा व दशा निर्धारित करने में निश्चित रूप में मददगार होगा. जनप्रतिनिधि का दायित्व ही जन सेवा के लिए समर्पित होना है. वैसे तो जनप्रतिनिधियों से सुझाव प्राप्त होते रहते हैं और राज्य सरकार उस पर काम भी करती है. परंतु मंथन कार्यक्रम से एक ही स्थान पर विभागवार और जनपदवार जनप्रतिनिधियों के सुझाव मिलेंगे, जिन्हें तत्काल ही संकलित कर राज्य के हित में उपयोग किया जाएगा.

पढ़ेंः BJP नेताओं ने फिर कराई पार्टी की किरकिरी, प्रदेश अध्यक्ष के सामने भिड़े विधायक और जिला महामंत्री

मंत्री अपने विभागों का देंगे प्रस्तुतिकरण
‘‘मंथन’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों की विशिष्ट स्थानीय परिस्थितियों और आवश्यकताओं के अनुरूप विकास की नीतियां तय की जाएंगी. राज्य के समेकित विकास की दिशा व दशा तय करने के लिए विभागीय मंत्रियों द्वारा अपने विभागों से सम्बन्धित उपलब्धियों एवं भावी रणनीतियों पर प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा.

जनपदवार होगी खुली चर्चा
इस अवसर पर मंत्री एवं विधायकों के बीच जनपदवार खुली चर्चा का भी आयोजन होगा. इससे स्थानीय समस्याओं के निराकरण एवं विकास के बहुआयामी प्रयासों के लिये किए गए समेकित प्रयासों की जानकारी उपलब्ध होने के साथ ही भविष्य की योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में सुझाव भी प्राप्त हो सकेंगे.

पढ़ेंः काला धन मामला: संजीव चतुर्वेदी ने बढ़ाई मोदी सरकार की मुश्किल, सुप्रीम कोर्ट ने PMO को भेजा नोटिस

भावी कार्ययोजना पर प्रस्तुतिकरण देंगे मुख्य सचिव
इस कार्यक्रम में मुख्य सचिव उत्पल कुमार द्वारा सभी मंत्रियों एवं विधायकों द्वारा दिए गए सुझावों एवं भावी कार्ययोजना का संकलन कर भावी कार्ययोजना पर प्रस्तुतिकरण भी दिया जाएगा. इन सुझावों के आधार पर विकास की रणनीति तय की जाएगी.

Intro:summary-
मार्च में प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। इसी क्रम में 13 फरवरी, को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, मंत्रीगणों एवं विधायकगणों के साथ अब तक हुए विकास कार्यों के साथ ही भावी कार्ययोजना पर गहन मंथन करेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रत्येक विभाग के कार्यों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसमें मंत्रीगणों और विधायकगणों के साथ जनपदवार खुली चर्चा की जाएगी। 


Body:मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि ‘‘इस मंथन से प्राप्त होने वाला अमृत राज्य के समेकित विकास की दिशा व दशा निर्धारित करने में निश्चित रूप में मददगार होगा। जन प्रतिनिधि का दायित्व ही जन सेवा के लिए समर्पित होना है। वैसे तो जनप्रतिनिधियों से सुझाव प्राप्त होते रहते हैं और राज्य सरकार उस पर काम भी करती है। परंतु मंथन कार्यक्रम से एक ही स्थान पर विभागवार और जनपदवार जनप्रतिनिधियों के सुझाव मिलेंगे जिन्हें तत्काल ही संकलित कर राज्य के हित में उपयोग किया जाएगा।’’

मंत्री अपने विभागों का देंगे प्रस्तुतिकरण

‘‘मंथन’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों की विशिष्ट स्थानीय परिस्थितियों और आवश्यकताओं के अनुरूप विकास की नीतियां तय की जाएंगी। राज्य के समेकित विकास की दिशा व दशा तय करने के लिए विभागीय मंत्रियों द्वारा अपने विभागों से सम्बन्धित उपलब्धियों एवं भावी रणनीतियों पर प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा। 

जनपदवार होगी खुली चर्चा

इस अवसर पर मंत्रीगणों एवं विधायकों के मध्य जनपदवार खुली चर्चा का भी आयोजन होगा। इससे स्थानीय समस्याओं के निराकरण एवं विकास के बहुआयामी प्रयासों के लिये किए गए समेकित प्रयासों की जानकारी उपलब्ध होने के साथ ही भविष्य की योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में सुझाव भी प्राप्त हो सकेंगे। 

सभी सुझावों का संकलन कर भावी कार्ययोजना पर प्रस्तुतिकरण देंगें मुख्य सचिव

इस कार्यक्रम में मुख्य सचिव द्वारा सभी मंत्रीगणों एवं विधायकगणों द्वारा दिए गए सुझावों एवं भावी कार्ययोजना का संकलन कर भावी कार्ययोजना पर प्रस्तुतिकरण भी दिया जाएगा। इन सुझावों के आधार पर विकास की रणनीति तय की जाएगी...


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.