ETV Bharat / state

फेसबुक लाइव के जरिए CM का जनता से संवाद, जारी किया विशेष बजट

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने फेसबुक लाइव के माध्यम से प्रदेशवासियों को सम्बोधित करते हुए सभी के स्वस्थ रहने की कामना की. साथ ही जिलावार विशेष बजट जारी किया.

Dehradun
मुख्यमंत्री का प्रदेश वासियों के लिए संदेश
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 10:19 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने फेसबुक लाइव के माध्यम से प्रदेशवासियों को सम्बोधित करते हुए सभी के स्वस्थ रहने की कामना की. उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है. ऐसे में जो भी हमारे वॉरियर्स है, हम उनका सहयोग करें. 24-24 घंटे हमारे डॉक्टर ड्यूटी कर रहे हैं, हमारे पुलिस के जवान और तमाम जो उनके सहयोगी हैं, वो रात दिन चौराहों पर खड़े होकर, गली मोहल्लों में घूम-घूम कर अपनी सेवा दे रहे हैं.

सीएम ने आगे कहा कि आप भी उनकी चिंता करें क्योंकि वह सारा जोखिम आपके लिए, मेरे लिए, हमारे लिए उठा रहे हैं. मुझे विश्वास है कि आप उनकी जरूर चिंता करेंगे. कई जगह हमारे यहां वृद्ध आश्रम है, अनाथ आश्रम है. उनकी भी हम चिंता करें. वहां पर कोई भूखा ना सोए, इसका दायित्व भी हमारे ऊपर है.

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बार-बार यह आग्रह किया है कि सोशल डिस्टेंसिंग को हर हाल में बना कर रखना है, नहीं तो हमारी सारी तपस्या बेकार हो जाएगी. इसलिए इस वाक्य को हम ब्रह्म वाक्य समझ करके इसका पालन करेंगे तो इस बीमारी से हम लोग न केवल निजात पाएंगे, बल्कि हम अपने पड़ोसी, अपने प्रदेश व अपने देश को बचा पाएंगे.

पढ़े- लॉकडाउनः पहाड़ों में सोशल डिस्टेंसिंग का कहीं हो रहा पालन, कहीं उड़ रहीं धज्जियां

वहीं, प्रधानमंत्री द्वारा आज जनता को दिए गए संदेश का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि 5 अप्रैल को हम अपने घरों में रात 9:00 बजे बत्ती बुझाकर बाहर अपनी बालकनी और अपने दरवाजे पर खड़े होकर 9 मिनट के लिए रोशनी करें. दिया जलाएं, लालटेन जलाएं, टॉर्च जलाएं, मोमबत्ती जलाएं या फिर मोबाइल की फ्लैश लाइट को जला कर अपनी एकता का परिचय दें. इस एकजुटता का परिचय हमको 5 अप्रैल रात्रि 9:00 बजे से 9:09 तक देना है.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के गरीबों के लिए गरीब कल्याण पैकेज दिया है, उसका पैसा अकाउंट में आना शुरू हो गया है. राज्य सरकार ने भी गरीबों के अकाउंट में पैसा डालना प्रारंभ कर दिया है. वहीं, उन्होंने कहा कि जब कभी भी बैंक में पैसा लेने जाए तो सामाजिक दूरी बनाकर रखें. कम से कम डेढ़ मीटर की दूरी बनाए.

पढ़े- दो दिन बाद खुले बैंक, देहरादून में बैंकों ने किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

उन्होंने कहा कि हो सकता है कि यह लड़ाई हमको लंबी लड़नी पड़े. लेकिन हमको उसके लिए पूरी तैयारी करनी चाहिए. इस दृष्टि से एनसीसी, एनएसएस, एनजीओ और तमाम सामाजिक संगठन जो सामाजिक सरोकार रखते हैं. हमको कभी भी आपके सहयोग की आवश्यकता पड़ सकती है.

सीएम ने कहा कि आर्थिक और सामाजिक चिंतकों से आग्रह है कि एक दिन जब यह लॉकडाउन हटेगा, उस वक्त जो आर्थिक नुकसान हमारे राज्य को हुआ है. इसे कैसे भर सकते हैं, उसके लिए कौन से प्रयास करने हैं, उस बारे में कोई सुझाव हो तो सरकार को दें.

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर कोरोना वायरस से निपटने के लिए एसडीआरएफ मद से 85 करोड़ रूपए जारी किए गए हैं. इसमें हर जिले को 5-5 करोड़ रूपए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की तैयारियों के लिए दिए जायेंगे.

जबकि 20 करोड़ रूपये चिकित्सा व शिक्षा विभाग को कोरोना नोटिफाइड अस्पतालों के शुद्धिकरण और आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था के लिए दिए गए हैं. वहीं उत्तराखंड परिवहन निगम को भी कर्मचारियों के वेतन व अन्य व्ययों की प्रतिपूर्ति आदि के लिए 20 करोड़ रूपए दिये गये हैं.

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने फेसबुक लाइव के माध्यम से प्रदेशवासियों को सम्बोधित करते हुए सभी के स्वस्थ रहने की कामना की. उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है. ऐसे में जो भी हमारे वॉरियर्स है, हम उनका सहयोग करें. 24-24 घंटे हमारे डॉक्टर ड्यूटी कर रहे हैं, हमारे पुलिस के जवान और तमाम जो उनके सहयोगी हैं, वो रात दिन चौराहों पर खड़े होकर, गली मोहल्लों में घूम-घूम कर अपनी सेवा दे रहे हैं.

सीएम ने आगे कहा कि आप भी उनकी चिंता करें क्योंकि वह सारा जोखिम आपके लिए, मेरे लिए, हमारे लिए उठा रहे हैं. मुझे विश्वास है कि आप उनकी जरूर चिंता करेंगे. कई जगह हमारे यहां वृद्ध आश्रम है, अनाथ आश्रम है. उनकी भी हम चिंता करें. वहां पर कोई भूखा ना सोए, इसका दायित्व भी हमारे ऊपर है.

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बार-बार यह आग्रह किया है कि सोशल डिस्टेंसिंग को हर हाल में बना कर रखना है, नहीं तो हमारी सारी तपस्या बेकार हो जाएगी. इसलिए इस वाक्य को हम ब्रह्म वाक्य समझ करके इसका पालन करेंगे तो इस बीमारी से हम लोग न केवल निजात पाएंगे, बल्कि हम अपने पड़ोसी, अपने प्रदेश व अपने देश को बचा पाएंगे.

पढ़े- लॉकडाउनः पहाड़ों में सोशल डिस्टेंसिंग का कहीं हो रहा पालन, कहीं उड़ रहीं धज्जियां

वहीं, प्रधानमंत्री द्वारा आज जनता को दिए गए संदेश का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि 5 अप्रैल को हम अपने घरों में रात 9:00 बजे बत्ती बुझाकर बाहर अपनी बालकनी और अपने दरवाजे पर खड़े होकर 9 मिनट के लिए रोशनी करें. दिया जलाएं, लालटेन जलाएं, टॉर्च जलाएं, मोमबत्ती जलाएं या फिर मोबाइल की फ्लैश लाइट को जला कर अपनी एकता का परिचय दें. इस एकजुटता का परिचय हमको 5 अप्रैल रात्रि 9:00 बजे से 9:09 तक देना है.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के गरीबों के लिए गरीब कल्याण पैकेज दिया है, उसका पैसा अकाउंट में आना शुरू हो गया है. राज्य सरकार ने भी गरीबों के अकाउंट में पैसा डालना प्रारंभ कर दिया है. वहीं, उन्होंने कहा कि जब कभी भी बैंक में पैसा लेने जाए तो सामाजिक दूरी बनाकर रखें. कम से कम डेढ़ मीटर की दूरी बनाए.

पढ़े- दो दिन बाद खुले बैंक, देहरादून में बैंकों ने किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

उन्होंने कहा कि हो सकता है कि यह लड़ाई हमको लंबी लड़नी पड़े. लेकिन हमको उसके लिए पूरी तैयारी करनी चाहिए. इस दृष्टि से एनसीसी, एनएसएस, एनजीओ और तमाम सामाजिक संगठन जो सामाजिक सरोकार रखते हैं. हमको कभी भी आपके सहयोग की आवश्यकता पड़ सकती है.

सीएम ने कहा कि आर्थिक और सामाजिक चिंतकों से आग्रह है कि एक दिन जब यह लॉकडाउन हटेगा, उस वक्त जो आर्थिक नुकसान हमारे राज्य को हुआ है. इसे कैसे भर सकते हैं, उसके लिए कौन से प्रयास करने हैं, उस बारे में कोई सुझाव हो तो सरकार को दें.

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर कोरोना वायरस से निपटने के लिए एसडीआरएफ मद से 85 करोड़ रूपए जारी किए गए हैं. इसमें हर जिले को 5-5 करोड़ रूपए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की तैयारियों के लिए दिए जायेंगे.

जबकि 20 करोड़ रूपये चिकित्सा व शिक्षा विभाग को कोरोना नोटिफाइड अस्पतालों के शुद्धिकरण और आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था के लिए दिए गए हैं. वहीं उत्तराखंड परिवहन निगम को भी कर्मचारियों के वेतन व अन्य व्ययों की प्रतिपूर्ति आदि के लिए 20 करोड़ रूपए दिये गये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.