देहरादून: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत 123 पुलिसकर्मियों को सम्मानित करेंगे. ये सभी पुलिसकर्मी लॉकडाउन के दौरान दिन-रात जरूरतमंदों की मदद को आगे आए थे और कोरोना संकट के बीच अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया था.
15 अगस्त को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड पुलिस के 123 जवान और अधिकारियों को सम्मानित करेंगे. सीओ धीरेंद्र रावत को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक दिया जाएगा. छह पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान, 13 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा सम्मान और 103 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित होने वाली परेड के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सभी 123 पुलिसकर्मियों को सम्मानित करेंगे. हालांकि, कोरोना संकट को देखते हुए सम्मान समारोह से पहले एहतियातन पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट भी कराया जाएगा. पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय पुष्पक ज्योति ने बताया की कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 123 पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, सिर्फ इतनों को मिलेगा पास
नैनीताल से सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मी
15 अगस्त को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित होने वालों में नैनीताल पुलिस के 9 जवान भी हैं. एसएसपी सुनील कुमार मीणा के मुताबिक एसएसपी पीआरओ प्रमोद पाठक, बनभूलपुरा थाना प्रभारी सुशील कुमार, मेडिकल चौकी इंचार्ज मनावर सिंह, मंगल पड़ाव चौकी इंचार्ज कैलाश नेगी, उपनिरीक्षक देवनाथ गोस्वामी, रामनगर कोतवाल रवि सैनी और मल्लीताल थाना प्रभारी अशोक कुमार, इंटेलिजेंस में तैनात होशियार चंद्र, दिनेश चंद्र पंत और कॉन्स्टेबल भोपाल रावत शामिल हैं.