देहरादून: लॉकडाउन के बीच दूसरे प्रदेशों में फंसे लोगों के लिए सोनू सूद मसीहा बनकर सामने आए हैं. उत्तराखंड के 55 प्रवासियों को एयरलिफ्ट कराने के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोनू सूद का आभार जताया और फोन पर बातचीत कर उन्हें देवभूमि उत्तराखंड आने का न्योता भी दिया.
इससे पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट करते हुए लिखा 'मैं सोनू सूद जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने अपने स्वयं के प्रयासों से मुंबई और आसपास के इलाकों में उत्तराखंड के प्रवासियों, जो किसी कारणवश पहले वापस नहीं आ पाए थे उन्हें उनके घर भेजने का प्रबंध किया है, इस सहयोग के लिए हम आपके सदैव आभारी रहेंगे'.
वहीं, सीएम त्रिवेंद्र से बातचीत के बाद सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा 'आदरणीय मुख्यमंत्री जी, आपसे फोन पर बात कर बहुत अच्छा लगा है. आपने जिस सादगी के साथ और गर्मजोशी के साथ मेरे प्रयासों की सराहना की है. उससे मुझे और बल मिलता है. मैं जल्द ही बदरीनाथ-केदारनाथ के दर्शन करने के लिए उत्तराखंड आऊंगा और आपसे मिलूंगा'.
ये भी पढ़ें: सोनू सूद ने 55 प्रवासियों को भेजा उत्तराखंड, कहा- वापस आना..तुम्हारे हाथ का खाना है खाना
बता दें कि, सोनू सूद ने मुंबई में फंसे 55 प्रवासी उत्तराखंड के लोगों को हवाई जहाज से भेजा है. उत्तराखंड के लोगों की गुहार पर सोनू सूद ने उन्हें वापस भेजा. इस दौरान एयरपोर्ट पर प्रवासियों को विदा करते समय सोनू सूद ने कहा था कि 'दोस्त वापस जरूर आना, क्योंकि मुझे तुम्हारे हाथ का खाना खाना है'.