डोईवाला: एयरपोर्ट विस्तारीकरण मामले में कुछ सामाजिक संगठनों द्वारा पेड़ों को काटे जाने का विरोध किया जा रहा है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से जब इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण मामले में कुछ लोग नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं. एयरपोर्ट विस्तारीकरण का महत्व केवल पर्यटकों से ही नहीं है बल्कि एयरपोर्ट का महत्व राष्ट्रीय और सुरक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अगर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट विस्तारीकरण में पेड़ कटते हैं तो उनकी जगह 3 गुना पेड़ लगाने की व्यवस्था की जाती है. ऐसे लोग सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए ही नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह एक षड्यंत्र के तहत किया जा रहा है.
पढ़ें- गर्म जलस्रोतों से बनाई जाएगी बिजली, इतने मेगावॉट का होगा उत्पादन
बता दें, जॉलीग्रांट एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को एक प्रपोजल भेजा गया है, जिसमें एयरपोर्ट विस्तारीकरण की जद में आ रहे 10 हजार पेड़ों के प्रभावित होने की बात कही गई है. इन्हीं पेड़ों को कटने से बचाने के लिए कुछ सामाजिक संगठन कई दिनों से विरोध कर रहे हैं.